May 19, 2024 : 10:18 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी एनएसए ने कहा- सितंबर और अक्टूबर में भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ रणनीति बनाएंगे, चीन का बर्ताव बेहद आक्रामक

  • Hindi News
  • International
  • US China India | US To Hold High Level Talks With Australia Japan And India To Counter China.

वॉशिंगटनएक दिन पहले

फोटो इस साल फरवरी की है, जब डोनाल्ड ट्रम्प भारत के दौरे पर आए थे। उन्होंने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक लाख से ज्यादा लोगों को संबोधित किया था। -फाइल फोटो

  • अमेरिका के एनएसए रॉबर्ट ओब्रायन ने कहा- चीन का रुख बेहद आक्रामक है, हम जानते हैं कि इससे कैसे निपटा जा सकता है
  • ब्रायन ने कहा कि चारों देशों के अफसरों की बातचीत से पहले विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अपने समकक्षों से बातचीत करेंगे

साउथ चाइना सी समेत दुनिया के कई हिस्सों में चीन के रुख को अमेरिका ने बेहद आक्रामक बताते हुए इसका मुकाबला करने की तैयारी पर जोर दिया है। अमेरिका के एनएसए रॉबर्ट ओ’ब्रायन ने साफ कर दिया है कि सितंबर और अक्टूबर में अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के अफसर मुलाकात करके रणनीति तैयार करेंगे। ब्रायन ने कहा- चीन का रवैया बेहद आक्रामक है और अमेरिका जानता है कि इससे कैसे निपटना है।

पहले पोम्पियो करेंगे बातचीत
ब्रायन ने कहा कि अफसरों की मीटिंग से पहले विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान मीटिंग का एजेंडा तय होगा। उन्होंने कहा- हिंद महासागर में चीन की हरकतें सहन नहीं की जा सकतीं।

चीन को तीन तरफ से घेरा जाएगा
ब्रायन ने कहा हिंद महासागर और दक्षिण चीन सागर में चीन जो कर रहा है, उसका मुकाबला सटीक तरीके से किया जाएगा। अमेरिका यहां बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। हम कूटनीतिक, सैन्य और आर्थिक स्तर पर इस मुकाबले की रणनीति तैयार करने जा रहे हैं। चीन को अपनी हरकतों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

समुद्र पर चीन का हक नहीं
एक सवाल के जवाब में ओ’ब्रायन ने कहा- चीन को यह समझ लेना चाहिए कि वो दुनिया के किसी समुद्री क्षेत्र को सिर्फ अपना नहीं बता सकता। इनके इस्तेमाल का हक सभी को है। यह ठीक वैसा है जैसे एयरस्पेस के मामले में हम करते हैं। लिहाजा, समुद्री रास्ते से आवाजाही में कोई रुकावट खड़ी नहीं कर सकता। अगर इसकी कोशिश या साजिश होती है तो अमेरिका और उसके सहयोगी जवाब देना जानते हैं।

0

Related posts

मोदी ने मॉरिशस के पीएम जगन्नाथ के साथ वहां के सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्धाटन किया; कहा- लोकतांत्रिक व्यवस्था में अदालतें अहम

News Blast

कोरोना दुनिया में: ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ और पति ने वैक्सीनेशन कराया, अमेरिका में हर दिन दो लाख से ज्यादा संक्रमित मिल रहे

Admin

तुर्की में 7 तीव्रता का भूकंप, 17 की मौत; झटकों के बाद इजमिर शहर में घुसा समुद्र का पानी

News Blast

टिप्पणी दें