May 21, 2024 : 6:20 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

जिले में अगस्त महीने के अंतिम दस दिन में 1168 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 24 घंटे में 125 नए मिले

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Gurgaon
  • 1168 New Corona Positive Cases Were Found In The Last Ten Days Of August In The District, 125 New Ones Were Found In 24 Hours.

गुड़गांव4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • अगस्त के 30 दिन में दस की मौत, 2737 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 2723 ठीक हुए

जून और जुलाई महीने से गुड़गांव में बेशक पॉजिटिव केस कम मिले हैं, लेकिन अगस्त महीने के अंतिम दस दिन में 1168 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिससे औसत बढ़ गया है। हालांकि अगस्त के 30 दिन में 2737 पॉजिटिव केस मिले, लेकिन 2723 ठीक भी हो गए। ऐसे में एक्टिव केस इन 30 दिनामें मात्र 14 बढ़े हैं। वहीं जून और जुलाई महीने के मुकाबले गुड़गांव में पेशेंट की मौत भी कम हुई हैं। जहां जून महीने में 88 पेशेंट की मौत हुई थी, वहीं जुलाई महीने में 32 पेशेंट मौत के शिकार हो गए थे।

लेकिन अगस्त महीने में 30 दिन में अभी तक 10 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं रविवार को गुड़गांव में 125 पॉजिटिव केस मिले, जबकि 87 ठीक होकर घर लौट गए। गुड़गांव में अब जुलाई के मुकाबले सैंपलिंग और टेस्टिंग कम हो पाई हैं। जहां जून महीने में गुड़गांव में 19 हजार लोगों के सेम्पल लिए गए थे, वहीं जुलाई महीने में 71 हजार से अधिक लोगों के सैंपलिंग व टेस्टिंग की गई। जबकि अगस्त महीने के 30 दिन में यह आंकड़ा 60 हजार तक पहुंचा है। जहां जुलाई महीने में रोजाना की औसत 2292 टेस्टिंग व सैंपलिंग हुई, वहीं अगस्त महीने में औसतन 2029 लोगों के सैंपलिंग व टेस्टिंग हो पाई।

अगस्त महीने में औसतन 2029 लोगों के सैंपलिंग और टेस्टिंग हो पाई

अब तक हो चुकी है 133 पेशेंट की मौत
गुड़गांव में अब तक 133 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें मार्च व अप्रैल महीने में कोई मौत नहीं हुई थी। जबकि मई महीने में तीन पेशेंट की मौत हुई। इसके बाद जून महीने में आंकड़ा बढ़कर 88 लोगों की मौत हो गई। लेकिन जुलाई महीने में यह कम होकर 32 लोगों की मौत हुई। वहीं अगस्त महीने के 30 दिन में 10 लोगों की मौत हुई है।

जून महीने तक तेजी से बढ़े थे केस
जून महीने में 19 हजार सेम्पल में से 4573 पॉजिटिव केस मिले थे। जबकि जुलाई महीने में 71 हजार सेम्पल में से 3720 पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं अब अगस्त महीने के 30 दिन में 60890 सैंपलिंग व टेस्टिंग की गई, जिनमें से 2737 पॉजिटिव केस पाए गए हैं।

नगर निगम का जोन-1 सबसे संक्रमित
गुड़गांव में अब तक सबसे अधिक संक्रमित जोन-1 में पाए गए हैं। जहां गुड़गांव में अब तक 11804 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 10706 पेशेंट रिकवर हो चुके हैं। लेकिन सबसे अधिक पॉजिटिव केस की बात करें तो नगर निगम के जोन-1 में 2899 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। जबकि जोन-2 में 2691, जोन-3 में 2449 व जोन-4 में 1812 पॉजिटिव केस मिले। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो पटौदी में सबसे अधिक 995 पॉजिटिव केस मिले हैं।

मेवात में 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
जिले में रविवार को कोरोना के 2 नए मामले सामने आए। वहीं 3 मरीज ठीक हुए। दो नए मामलों में चंदेनी में एक व ढेंकली में एक मामले सामने आए है। बीते शनिवार को जिले में कोरोना के 10 नए मामले आए नए केस आए। जिले में कोरोना के अब 75 एक्टिव मरीज हो गए हैं।

अब तक कोरोना के 732 मामले सामने आए हैं। जिनमें अब तक 643 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं 14 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिले में अब तक 26954 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 18187 लोगों का निगरानी में रखने का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 8767 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

0

Related posts

राजनीतिक स्वार्थ में लिप्त अरविंद केजरीवाल को सीएम बने रहने का कोई अधिकार नहीं : आदेश गुप्ता

News Blast

जीर्णोद्धार:गुरुग्राम में जिलावासियों के सहयोग से तालाबों व जलाशयों का किया जाएगा जीर्णोद्धार

News Blast

प्रधानमंत्री ने आज शाम 5 बजे बैठक बुलाई; 6 साल में यह तीसरी सर्वदलीय बैठक, पहली बार मोदी खुद अध्यक्षता करेंगे

News Blast

टिप्पणी दें