May 17, 2024 : 4:35 PM
Breaking News
MP UP ,CG

घरों में नर्मदा, छतों पर परिवार; एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसे 28 लोगों को निकाला, बाढ़ से कुल 15000 लोग प्रभावित हुए हैं, 230 मकान क्षतिग्रस्त

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Dewas
  • Narmada In Houses, Family On Roofs; SDRF Team Evacuates 28 People Stranded In Flood, Floods Have Affected 15,000 People, 230 Houses Damaged

देवासएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसे 28 लोगों को निकाला, बाढ़ से कुल 15000 लोग प्रभावित हुए हैं, 230 मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

  • नर्मदा ने तोड़ेसारे रिकॉर्ड, पहली बार 905 पर पहुंचा जलस्तर, रात तक उतरकर 900 फीट पर आया पान
  • नर्मदा नदी का पानी तट से दोनों तरफ डेढ़ किमी में फैला हुआ है, इससे नेमावर सहित नदी किनारे के कई गांव में पानी ही पानी है

सुबह नेमावर पहुंचा तो परूे शहर में पानी ही पानी नजर आया। लोग घर की छतों पर बैठ थे। कई स्थानीय लोग मकान दो मंजिला होने के कारण घर छोड़ना नहीं चाह रहे थे। नेमावर पलिुस थाने के सामने से जामनेर नदी सीधी होने के कारण तेजी से पानी बहता रहा। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पहली बार है जब नर्मदा का जलस्तर 905 पर पहुंचा। यह आंकड़ा खतरे के निशान से 20 फीट ऊपर है। नर्मदा के तट से डेढ़ किमी दरू तक पानी फैला हुआ दिखा। हालांकि यह पानी जामनेर नदी का भी है। एक दिन पहले ही स्थानीय प्रशासन और पलिु स ने करीब 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था।

रविवार को एसडीआरएफ की 2 टुकड़ियां प्लाटून कमांडर रोहन की कम्पनी में 7 और प्लाटून कमांडर डीएस भदौरिया की टुकड़ी में 18 जवान बोट, लाइफ जैकेट, दवाई और अन्य जरूरी सामान के साथ पहुंची। प्लाटून कमांडर रोहन ने बताया एसडीआरएफ ने 28 लोगों को घरों में पानी घुसने के बाद निकाला। इसके बाद हम नर्मदा किनारे के दूसर प्रभावित गांव सिराल्या रेवातीर पहुंचे। नर्मदा के किनारे से डेढ़ किमी दूर तक के खेत डूब हुए थे। ट्रांसफाॅर्मर गिरे हुए मिले और पाइपलाइनें बह चुकी थी। घराें में राशन गीला होने से कई घरों में सुबह का खाना नहीं बन पाया था।

इधर, गांव के पंचायत भवन और स्कूलाें में लाेगाें काे शिफ्ट किया गया। घर की खाट पर पानी उतरने का इंतजार करती महिला ने बताया पहली बार यहां तक पानी आया। 2 किमी फिर नाव से ही आगे बढ़े और काेटखेड़ी पहुंचे। यहां घर दूर-दूर बने हैं। एक युवक टांड पर बैठा नजर आया। हमने पूछा ताे उसने कहा-घर में 5 फीट पानी भरा है, छत पर खड़ा हाेता हूं। बारिश से बचने के लिए छत और फर्श के बीच टांड पर बैठ जाता हूं। यहीं पर एक गाय कहीं से बह कर आई थी और ताराें में फंसी हुई थी, जिसे लाेगाें ने निकाला। भास्कर ने हालात अफसराें काे बताए, तब पुलिस पहुंची। पूर्व विधायक कैलाश कुंडल भी पहुंचे और इसे प्रशासन की नाकामी बताया। दाेपहर में तहसीलदार राधा महंत पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

इंदौर बैतूल हाईवे पर बही सड़क

नेमावर बायपास 4-5 जगह से बह गया है। बड़े हिस्से बह गए हैं। 2-3 पेड़ भी गिर गए हैं। जिससे आवागमन बाधित हो गया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने नेमावर थाने को लिखकर दिया है, इसे सुधारने में 10 से 15 दिन तक लग सकते हैं। जिसके कारण जब तक नेमावर नगर में स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक इंदौर- बैतूल नेशनल हाइवे पर आवागमन बंद रहे गांव से लौटकर फिर नेमावर पहुंचे तब-तक पानी कुछ उतरा था, लेकिन देर रात तक शहर जलमग्न ही था। नेमावर बायपास 4-5 जगह से बह गया है। बड़े हिस्से बह गए हैं। 2-3 पेड़ भी गिर गए हैं। जिससे आवागमन बाधित हो गया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने नेमावर थाने को लिखकर दिया है, इसे सुधारने में 10 से 15 दिन तक लग सकते हैं। जिसके कारण जब तक नेमावर नगर में स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक इंदौर- बैतूल नेशनल हाइवे पर आवागमन बंद रहेगा।

आरएसएस ने पहुंचाया भाजे न राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कारक्य र्ताओं ने करीब 4 हजार भोजन के पैकेट्स बांटे हैं। सोमवार को खातेगांव के कई सामाजिक संगठनों की ओर से भी भोजन पैकेट्स की व्यवस्था की जाएगी। विधायक, कलेक्टर व एसपी ने रखी हालात पर नजर विधायक आशीष शर्मा भी लगभग परूे समय मौजूद रहकर स्थिति पर नजर बनाए रहे। दोपहर में दवे ास कलेक्टर और एसपी ने भी दोपहर में नेमावर सहित आसपास के कुछ अन्य नर्मदा तटीय गांवों का दौरा किया

पानी से मिट्टी कटी, कार जमीन में उतरी

पानी से मिट्टी कटी, कार जमीन में उतरी

दाे बड़े तालाब फुल टैंक, 40 छाेटे तालाबाें में आया 82% पानी, 23600 हेक्टेयर में हाेगी सिंचाई, छाेटे 40 तालाबाें में से 24 पूरे भर

पिछले कुछ दिनाें में हुई बारिश के बाद रबी की फसल के लिए पर्याप्त पानी जलस्राेताें में इकट्ठा हाे गया है। जिले के दाे बड़े तालाब दतूनी और चंद्रकेशर फुल टैंक हाे गए हैं। चंद्रकेशर पूर्व में ही हाे गया था, दतूनी शनिवार काे ओवरफ्लाे हाे गया। बाकी 40 छाेटेतालाबाें में से 24 तालाब भी पूरे भर गए हैं। कुल क्षमता का 82% पानी तालाबाें में भर चुका है। इन तालाबाें में 131.6 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी जमा हाेता है, जिससे 23600 हेक्टेयर में रबी की फसल की सिंचाई हाेती है।

0

Related posts

चरित्र पर शक होने से खफा ट्रक चालक ने पत्नी व सात साल के बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की, बड़े बेटे की हालत नाजुक

News Blast

योगी ने कहा- दशरथ नंदन श्रीरामलला के दिव्य मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी आज, सभी रामभक्तों की तरफ से प्रधानमंत्री को राम-राम

News Blast

महिला चैकिंग स्टाफ को दी जाएगी मार्केटिंग और दिन की गाड़ियों की जिम्मेदारी

News Blast

टिप्पणी दें