May 19, 2024 : 9:07 PM
Breaking News
करीयर

Nainital Bank PO & Clerk: नैनीताल बैंक में पीओ और क्लर्क की भर्ती, 155 पदों के लिए करें अप्लाई

Nainital Bank PO & Clerk Recruitment 2020: नैनीताल बैंक लिमिटेड ने प्रोबेशनरी ऑफिसर और क्लर्क ग्रेड के पदों पर भर्ती के लिए पात्र कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक कैंडिडेट्स अपने आवेदन 15 सितंबर 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं.  

 रिक्तियों की कुल संख्या 155 पद

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 29 सितंबर 2020
  • ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2020

पदों का विवरण155 पद

  • Probationary Officer (Grade/ Scale I) – 75 पद
  • Clerk – 85 पद

पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता :

प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी स्ट्रीम में स्नातक / परास्नातक की डिग्री 50% अंकों के साथ मन्यता प्राप्त विश्वविदयालय / संस्थान से पास होना  चाहिए.

क्लर्क ग्रेड के अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए प्रतिशत अंकों में 5% की छूट दी गई अर्थात इन्हें स्नातक/ परास्नातक परीक्षा 45% अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.

आयु सीमा: दोनों पदों के लिए आयु की गणना 30 जुलाई 2020 को की जायेगी. प्रोबेशनरी ऑफिसर और क्लर्क के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई. जबकि प्रोबेशनरी ऑफिसर के अधिकतम आयु 30 वर्ष और क्लर्क के लिए 28 वर्ष तय है.

वेतनमान :

प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए पेय स्केल  रूपया 23700 -980/7- 30560- 1145/2- 32850- 1310/7- 42020 +Special Allowance @ 7.75% of Basic Pay + Dearness Allowance.

क्लर्क के लिए पेय स्केल  रूपया 11765- 655/3- 13730- 815/3- 16175- 980/4- 20095- 1145/7-28110-2120/1-30230-1310/1-31540+Special Allowance @ 7.75% of Basic Pay + Dearness Allowance.

आवेदन शुल्क :

  • क्लर्क के लिए रू. 1500/={GST के साथ}
  • प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए रू. 2000/={GST के साथ}

चयन प्रक्रिया: इन दोनों पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.  

आवेदन कैसे करें? कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करें. ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2020 है.

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें

Related posts

सरकारी नौकरी: असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन, 25 फरवरी से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रॉसेस

Admin

रूस के सैनिकों ने यूक्रेनी परिवार को गोलियों से छलनी किया,

News Blast

OSSSC जूनियर क्लर्क पोस्ट एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी

Admin

टिप्पणी दें