May 2, 2024 : 3:21 PM
Breaking News
बिज़नेस

HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में की कटौती, 25 अगस्त से लागू हुई नई दरें

  • Hindi News
  • Utility
  • Fixed Deposit ; FD ; Banking ; HDFC Bank Cuts Interest On Fixed Deposits, New Rates Come Into Effect From August 25

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

अब 5 साल तक की FD पर 5.30 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है

  • 1 साल की FD पर 5.10 फीसदी ब्याज मिलेगा
  • बैंक FD पर अधिकतम 5.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। इन ब्याज दरों में अधिकतम करीब आधा फीसदी तक की कटौती की गई है। ब्याज दरों में यह कटौती 25 अगस्त 2020 से लागू मानी जाएगी।

FD पर ब्याज दर

अवधि नई ब्याज दर (%) पुरानी ब्याज दर (%)
7 से 14 दिन 2.50 2.75
15 से 29 दिन 2.50 3.00
30 से 90 दिन 3.00 3.25 से 4.00
91 से 6 महीने 3.50 4.10
6 महीने 1 दिन से 9 महीने 4.40 4.50
9 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल से कम 4.40 4.75
1 साल 5.10 5.25
1 साल 1 दिन से 2 साल 5.10 5.25
2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल 5.15 5.35
3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल 5.30 5.50
5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल 5.50 5.50

ब्याज दर घटने से आपको कितना नुकसान होगा

  • पहले : पहले 1 लाख रुपए का निवेश 1 साल के लिए करने पर आपको 5.25 फीसदी की ब्याज दर से एक साल बाद करीब 105,250 रुपए मिलते।
  • अब : अब अगर आप 1 लाख रुपए का निवेश 1 साल के लिए करते हैं तो अब आपको 5.10 फीसदी की ब्याज दर से एक साल बाद करीब 105,100 रुपए मिलेंगे।

कौन सा बैंक FD पर कितना ब्याज दे रहा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

  • 1 साल से 2 साल से कम तक पर 5.10 फीसदी
  • 2 साल से 3 साल से कम तक पर 5.10 फीसदी
  • 3 साल से 5 साल से कम तक पर 5.30 फीसदी
  • 5 साल की एफडी पर 5.40 फीसदी
  • 5 साल से 10 साल तक पर 5.40 फीसदी

बैंक आफ बड़ौदा (BoB)

  • 1 साल की एफडी पर 5.55 फीसदी
  • 400 दिन से 2 साल की एफडी पर 5.55 फीसदी
  • 2 साल से 3 साल तक की एफडी पर 5.55 फीसदीश्
  • 5 साल की एफडी पर 5.70 फीसदी

ICICI बैंक

  • 1 साल से कम पर 4.50 फीसदी
  • 1 साल से 18 महीने तक पर 5 फीसदी
  • 18 महीने से 3 साल के लिए 5.10 फीसदी
  • 3 से अधिक और 5 साल से कम पर 5.35 फीसदी
  • 5 से अधिक और 10 साल तक की FD पर 5.50 फीसदी

0

Related posts

पुलिस गश्त करती रही! बदमाश एटीएम काटते रहे, जानें कैसे निकाला कैश

News Blast

इंटरनेशनल फ्लाइट पर आज फैसला: उड़ानों पर प्रतिबंध का आज आखिरी दिन, कुछ देशों में तमाम शर्तों के साथ अभी भी चालू हैं फ्लाइट्स

Admin

मजबूत ग्लोबल संकेतों का असर, बीएसई सेंसक्स और निफ्टी में बढ़त, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में भी तेजी, टाटा मोटर्स का शेयर 4% ऊपर

News Blast

टिप्पणी दें