May 21, 2024 : 9:23 PM
Breaking News
खेल

5 महीने बाद कोर्ट पर लौटे भारत के रोहन बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी पहले राउंड में ही बाहर, अब यूएस ओपन में उतरेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Indian Tennis Player Rohan Bopanna And His Canadian Partner Denis Shapovalov Made An Early Exit At The Ongoing Western And Southern Open Men’s Doubles Event

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रोहन बोपन्ना(दाएं) का यह मार्च में क्रोएशिया के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के बाद पहला कॉम्पीटिटिव मैच था। तब वे लिएंडर पेस के जोड़ीदार के रूप में खेले थे। -फाइल

  • रोहन बोपन्ना- डेनिस शापोवालोव को पहले राउंड में मार्सेल ग्रेनोलर्स और होरासियो जेबालोस की जोड़ी ने 4-6, 6-7(1) से हराया
  • रोहन बोपन्ना ने कहा- मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं, यूएस ओपन के लिए बेहतर तैयारी करेंगे
  • यूएस ओपन न्यूयॉर्क में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक खेला जाएगा

कोरोनावायरस के कारण 5 महीने बाद कोर्ट पर लौटे भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव की हार से शुरुआत हुई। यह जोड़ी वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के डबल्स के पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गई।

इन्हें पिछले साल यूएस ओपन के डबल्स के रनर-अप रहे मार्सेल ग्रेनोलर्स और होरासियो जेबालोस की जोड़ी ने 4-6, 6-7(1) से हराया।

मार्च के बाद बोपन्ना का पहला मैच

बोपन्ना का यह मार्च में क्रोएशिया के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के बाद पहला कॉम्पीटिटिव मैच था। तब वे लिएंडर पेस के जोड़ीदार के रूप में खेले थे।

यूएस ओपन में इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद: बोपन्ना

बोपन्ना ने इस मैच के बाद कही कि यह काफी करीबी मुकाबला था और ईमानदारी से कहूं, तो 5 महीने बाद इस तरह के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। हमारा मुकाबला अच्छे खिलाड़ियों से था। हम हमारा लक्ष्य यूएस ओपन है। इसके लिए हम और बेहतर तैयारी करेंगे। यूएस ओपन न्यूयॉर्क में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक खेला जाएगा।

0

Related posts

नीरज चोपड़ा को तैयार करने में लगे 7 करोड़:गोल्ड बॉय की ट्रेनिंग पर SAI ने खर्च किए 4.85 करोड़ रुपए; विदेशी कोच को 1.22 करोड़ रुपए दी सैलरी

News Blast

ओलिंपिक में भारत की बेटी का एक और कमाल:मोहम्मद अली की फैन लवलीना 30 जुलाई को बन सकती हैं देश की दूसरी मेरीकॉम, उम्र में 12 साल बड़ी मुक्केबाज को हराया

News Blast

ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप की भारत से अदला-बदली चाहता है, बीसीसीआई 2021 की बजाय 2022 में टूर्नामेंट कराने को तैयार नहीं

News Blast

टिप्पणी दें