May 8, 2024 : 4:35 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

जापान के पीएम शिंजो आबे 7 दिन में दूसरी बार अस्पताल पहुंचे; साढ़े सात साल लगातार प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड अब उनके ही नाम

  • Hindi News
  • International
  • Japan PM Shinzo Abe Health Update | Japanese Prime Minister Shinzo AbeInflammatory Bowel Disease (IBD) And His Health Condition Today Update

टोक्योएक घंटा पहले

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे सोमवार को केयो यूनिवर्सिटी अस्पताल जाते हुए। इससे पहले वे 17 अगस्त को भी इसी अस्पताल पहुंचे थे और करीब 7 घंटे तक रूके थे।

  • शिंजो आबे लगातार 2799 दिनों से प्रधानमंत्री हैं, इससे पहले यह रिकार्ड उनके चाचा इसाकु सैतो के नाम था
  • शिंजो को लंबे समय से आंत से जुड़ी बीमारी अल्सरेटिव कोलाइटिस है, इसकी वजह से उन्हें 2012 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे सोमवार को सातवें दिन दूसरी बार ​​​​​केयो यूनिवर्सिटी अस्पताल पहुंचे। आबे 17 अगस्त को भी अस्पताल पहुंचे थे। इसके बाद से ही उनकी सेहत को लेकर जापान की मीडिया में कुछ बातें चल रही हैं। कैबिनेट सेक्रेटरी योशिहिडे सुगा ने शिंजो की सेहत को लेकर चल रही चर्चाओं को खारिज कर दिया। सुगा ने कहा- वे रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। मैं उन्हें हर दिन देख रहा हूं, मुझे उनमें कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा।

शिंजो ने सोमवार को ही प्रधानमंत्री के तौर पर 7 साल 6 महीने का समय पूरा किया है। आबे 2799 दिनों से इस पद पर बने हुए हैं। इससे पहले यह रिकार्ड उनके चाचा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री इसाकु सैतो के नाम था।

आंत से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं शिंजो
शिंजो को लंबे समय से आंत से जुड़ी बीमारी अल्सरट्रेटिव कोलाइटिस है। इसमें आंत में नासूर और सूजन जैसी समस्याएं होती हैं। इसी बीमारी की वजह से शिंजो को 2012 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद इस्तीफा देना पड़ा था। अब वे नियमित इलाज करके अपनी इस बीमारी को कंट्रोल में रखते हैं। पहले इस बीमारी के लिए सही इलाज मौजूद नहीं था। इस तरह की बीमारी में सही ढंग से खाना न खाने और तनाव लेने से स्थिति बिगड़ने की संभावना बनी रहती है।

देश में घट रही है शिंजो की लोकप्रियता: सर्वे
जापान की क्योडो न्यूज एजेंसी के सर्वे के मुताबिक, देश में शिंजो की लोकप्रियता के पहले के मुकाबले कम हुई है। रविवार को सार्वजनिक हुए इस सर्वे में कहा गया है कि देश में 58.4% लोग कोरोना महामारी से निपटने के सरकार के तरीके से नाखुश हैं। मौजूदा कैबिनेट की अप्रूवल रेटिंग 36% है, जोकि शिंजो के 2012 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से सबसे कम है। हालांकि, देश में महामारी दूसरे देशों की तुलना में काफी हद तक काबू में है। यहां अब तक 62 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं और 1200 मौतें हुई हैं, लेकिन लोग सरकार की ओर से दोबारा में इस्तेमाल में लाए जाने वाले मास्क बांटने जैसी योजनाओं के पक्ष में नहीं है।

आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

1. जापानी एयरफोर्स की मुश्किल:एयरस्पेस में पिछले 18 महीने में 947 बार दूसरे देशों के लड़ाकू विमान घुसे, इनमें ज्यादातर चीन की सेना के थे

2. जापान में कोरोना:एक्सपर्ट बोले- ये पांच गलतियां नहीं हुईं होती तो देश में कोरोना की दूसरी लहर को आने से रोका जा सकता था​​​​​​​

0

Related posts

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई ने रचाई शादी

News Blast

भारत-चीन तनाव के बीच पाकिस्तान की तीनों सेनाओं के प्रमुख आईएसआई हेडक्वॉर्टर पहुंचे, कश्मीर और एलओसी पर इंटेलिजेंस इनपुट लिए

News Blast

विवादित इलाकों में चीन के 5 हजार सैनिक, सड़क बनाने के लिए भारी मशीनें लाया; भारत ने भी ताकत बढ़ाई, पुल भी बना रहा

News Blast

टिप्पणी दें