May 15, 2024 : 3:21 PM
Breaking News
MP UP ,CG

निसरपुर में नर्मदा नदी का जलस्तर 124 मीटर पर पहुंचा

धार3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लगातार क्षेत्र में हो रही बारिश एवं ओंकारेश्वर बांध से पानी छोड़े जाने के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर 124 मीटर पर पहुंच गया है। रविवार काे आईएएस एसडीएम विवेक कुमार ने नर्मदा क्षेत्र का दौरा करते हुए नर्मदा क्षेत्र में रह रहे लोगों से सतर्क रहते हुए प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। एसडीएम ने बताया एक या 2 दिन में इंदिरा सागर बांध का पानी छोड़े जाने की भी पूरी संभावना है। जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर और बढ़ेगा। नदी नाले से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें। बारिश के समय नालों के आसपास ना जाएं। प्रशासन द्वारा पटवारी, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, एनवीडीए टीम, गांव के चौकीदार लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी नर्मदा नदी के बढ़ते जल स्तर पर सतत निगाह बनाए रखी हुई है। तहसीलदार सुनील कुमार डावर, नायब तहसीलदार अनिल बघेल, नगर निरीक्षक कमल पंवार, निसरपुर चौकी प्रभारी नरपत सिंह जमरा, पटवारी प्रवीण पाटीदार माैजूद थे।

0

Related posts

मौसम: दिन ठंडा-रात गर्म: दिन और रात के तापमान में सिर्फ 3.9 डिग्री सेल्सियस का अंतर, दिन में जले अलाव

Admin

In the Banaras Bar Association elections, 50 candidates are in the fray for 16 posts, 4321 advocates will vote | बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव में 16 पदों के लिए 50 प्रत्याशी मैदान में, 4321 अधिवक्ता मतदान करेंगे

Admin

दोपहर 1 बजे तक उमस से बेहाल हुए लोग, आधे घंटे में 11.2 मिमी बारिश हुई तो मिली राहत

News Blast

टिप्पणी दें