May 3, 2024 : 3:12 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

अब लीज पर मिलेंगी एमजी मोटर की हेक्टर और ZS इलेक्ट्रिक समेत सभी कारें, 12 से 36 महीने तक इस्तेमाल कर वापस कर सकेंगे

  • Hindi News
  • Tech auto
  • MG Motor India Partnres With Zoomcar For Its Subscription Program, Now All Cars Including MG Hector And ZS EV Will Be Available Via This Program On 12, 24 And 36 month Leases

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एमजी के सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत हेक्टर, हेक्टर प्लस और ZS इलेक्ट्रिक को 12, 24 और 36 महीने की लीज पर लिया जा सकेगा

  • कंपनी ने सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को मैनेज करने के लिए जूमकार के साथ पार्टनरशिप की है
  • ग्राहकों को GPS ट्रैकिंग, फ्लीट मैनेजमेंट, व्हीकल शेड्यूलिंग जैसे सेवाएं प्रदान की जाएगी

अब एमजी मोटर की कार भी लीज पर ले सकेंगे। हाल ही में एमजी मोटर इंडिया ने जूमकार के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत, एमजी मोटर अपने व्हीकल सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को मैनेज करने के लिए जूमकार की तकनीकी विशेषज्ञता का उपयोग करेगा। जूमकार एमजी मोटर इंडिया की ओर से इस सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम का संचालन करेगा।

36 महीने तक की लीज पर ले सकेंगे कोई भी मॉडल
इस साझेदारी के साथ, एमजी मोटर इंडिया को सब्सक्रिप्शन मार्केट में अधिक बढ़त बनाने की उम्मीद है। हेक्टर, हेक्टर प्लस और ZS EV जैसी एमजी कारें 12, 24 और 36 महीने की लीज पर इस प्रोग्राम के माध्यम से उपलब्ध होंगी। एमजी मोटर और जूमकार बुकिंग और वाहन लिस्टिंग के लिए अपने ग्राहकों को 24×7 सहायता भी प्रदान करेंगे। इसमें जीपीएस ट्रैकिंग, फ्लीट मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स सपोर्ट, व्हीकल शेड्यूलिंग और ऑनबोर्डिंग जैसे सेवाएं शामिल होंगी।

संकट के समय में ग्राहकों को मदद मिलेगा
सब्सक्रिप्शन मॉडल के जरिए एमजी मोटर अपनी टार्गेट ऑडियंस तक अपनी कारों की हाईलाइट्स को शोकेस करना चाहती हैं। इसके अलावा महामारी के समय में कंपनी अपने बिजनेस मॉडल को डायनामिक बनाना चाहती है ताकि इस संकट के समय में युवा खरीदारों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

खरीदने से पहले कार के फीचर्स का अनुभव ले सकेंगे
एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने इस पहल के बारे में कहा, जूमकार के साथ पार्टनरशिप के साथ हम अपने ग्राहकों को आकर्षक मासिक वाहन स्वामित्व प्रस्ताव प्रदान करने के लिए काफी उत्साहित है। इसमें वे एमजी की दुनिया को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ सकेंगे। अब लोग हमारे वाहन को खरीदने से पहले उनमें मिलने वाली अत्याधुनिक तकनीक फीचर्स का अनुभव कर सकेंगे। सब्सक्रिप्शन मॉडल एमजी वाहनों को भारत के सभी ऑटो उत्साही लोगों के लिए और अधिक सुलभ बना देगा। हमें विश्वास है कि जूमकार के साथ हमारी साझेदारी बाजार में काफी जोर पैदा करेगी।

0

Related posts

Zerodha को-फाउंडर निखिल कामथ ने किया बड़ा ऐलान, कमाई का ज्यादातर हिस्सा करेंगे दान

News Blast

अपकमिंग गैजेट्स: इस महीने लॉन्च होंगे ये 5 स्मार्टफोन, 10-50 हजार रुपए के बीच होगी कीमत; देखें आपके लिए कौन सा बेहतर

Admin

Mi 11 लाइट को शानदार रिस्पॉन्स: लॉन्चिंग के 7 दिन में कंपनी ने 200 करोड़ रुपए के हैंडसेट बेचे, इसकी शुरुआती कीमत 21999 रुपए

Admin

टिप्पणी दें