May 19, 2024 : 7:47 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

550 रुपए में हर महीने रोजाना 20km तक घूमिए, ये हैं देश की शानदार माइलेज वाली 5 बाइक; कीमत दूसरी बाइक्स की तुलना में कम

  • Hindi News
  • Tech auto
  • From TVS To Bajaj And Honda, These 5 Bikes Run Up To 95km In 1 Liter Petrol; Price Lower Than Other Bikes

नई दिल्ली19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • इन बाइक्स में 100cc से 110cc तक का इंजन रहता है
  • इंजन का पावर कम होने के चलते इन बाइक्स का माइलेज बेहतर है

महंगाई के इस दौर में हर कोई ऐसी बाइक चाहता है जिसका माइलेज ज्यादा से ज्यादा हो। यानी एक लीटर पेट्रोल में ये 100 किलोमीटर तक दौड़ जाएं। कई ऑटो कंपनियां इस बात का दावा भी करती हैं कि उनकी बाइक 90 से 95 किलोमीटर का माइलेज देती हैं। हम यहां आपको देश की ऐसी ही 5 बाइक के बारे में बता रहे हैं।

इन बाइक के इंजन का पावर होता है कम

जिन बाइक्स का माइलेज ज्यादा होता है उनके इंजन का पावर थोड़ा सा कम होता है। यानी इनमें 100cc से 110cc तक का इंजन मिलता है। इंजन का पावर कम होने से फ्यूल कंजप्शन कम होता है। जिसके चलते माइलेज बेहतर हो जाता है। इन बाइक की कीमत 43 हजार से लेकर 63 हजार रुपए तक की रेंज में है। वहीं, दूसरी स्पोर्ट बाइक या सुपर बाइक की कीमत 70 से 75 हजार रुपए से लेकर लाखों रुपए तक होती हैं। यानी ये उन बाइक्स की तुलना में सस्ती भी हैं।

हर महीने पेट्रोल पर करीब 555 रुपए ही होंगे खर्च, ये है पूरा गणित

  • 1 लीटर पेट्रोल में 95km माइलेज
  • डेली 20km ट्रैवल के हिसाब से 1 लीटर पेट्रोल 4 दिन से ज्यादा चलेगा
  • यानी महीने में 600km का ट्रैवल होगा, जिसमें 6.3 लीटर पेट्रोल का खर्च आएगा
  • 1 लीटर पेट्रोल की कीमत करीब 88 रुपए
  • यानी एक महीने में 6.3 लीटर पेट्रोल के करीब 555 रुपए खर्च होंगे

तो चलिए अब जल्दी से जानते हैं इन बाइक्स के बारे में…

TVS स्पोर्ट: माइलेज की कैटेगरी में सबसे ऊपर टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक का नाम शामिल है। कंपनी का ऐसा दावा है कि इस बाइक का माइलेज 95kmpl है। बाइक में 100cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है। जिसका पावर 7.4bhp और पीक टॉर्क 7.3Nm है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 53,700 रुपए है।

बजाज प्लेटिना 100: मोस्ट माइलेज बाइक में दूसरा नाम बजाज प्लेटिना 100 का है। कंपनी का ऐसा दावा है कि इस बाइक का माइलेज 90kmpl है। बाइक में 102cc का इंजन दिया है। जिसका पावर 7.9bhp है। इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 50,464 रुपए है। इस बाइक को डिस्क ब्रेक वैरिएंट में भी खरीदा जा सकता है।

बजाज CT 100: माइलेज कैटेगरी में अगला नाम भी बजाज की बाइक का ही है। इस बार नंबर आया है बजाज CT 100 का। कंपनी का ऐसा दावा है कि इस बाइक का माइलेज 89kmpl है। बाइक में 99.28cc का इंजन दिया है। जिसका पावर 8.1bhp और टॉर्क 8.05Nm है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 43,994 रुपए है। इस बाइक को चार कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

TVS स्टार सिटी प्लस: जब बात देश की मोस्ट माइलेज बाइक की होती है तब टीवीएस की स्टार सिटी प्लस का नाम भी आता है। कंपनी का ऐसा दावा है कि इस बाइक का माइलेज 86kmpl है। बाइक में 109.7cc का इंजन दिया है। जिसका पावर 8.30bhp है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 63,384 रुपए है।

होंडा ड्रीम युगा: इस कैटेगरी में पांचवें नंबर पर होंडा ड्रीम युगा का नाम है। कंपनी का ऐसा दावा है कि इस बाइक का माइलेज 84kmpl है। बाइक में 109.19cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। ये 4 स्पीड-गियर बॉक्स के साथ आता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 55,233 रुपए है।

0

Related posts

गेमर्स के लिए Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन कितना है बेहतर ? OnePlus के इस फोन से है मुकाबला

News Blast

देश की 5 सबसे सेफ कार: क्रैश टेस्ट के दौरान इन्हें मिली 4 और 5 स्टार रेटिंग, एक्सीडेंट के वक्त बड़े और बच्चे रहेंगे ज्यादा सुरक्षित

Admin

सावधान! हेडफोन से हो रही हैं भयानक बीमारी, बचना है तो अपनाएं ये तरीका

Admin

टिप्पणी दें