May 9, 2024 : 5:20 PM
Breaking News
MP UP ,CG

भोपाल में फेथ बिल्डर के ऑफिस पर छापेमारी; होशंगाबाद एसपी के रिश्तेदार, कई अफसरों और नेताओं का पैसा कारोबार में लगे होने की जानकारी

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Breaking Raids On Faith Builder’s Office In Bhopal; Knowledge Of Money Of Many Officers Engaged In Business

भोपाल42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में फेथ बिल्डर के ऑफिस पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की। सुबह छह बजे टीम चूनाभट्‌टी स्थित उनके ऑफिस पहुंची।

  • बिल्डर के पिता आईजी रहे, बेटे के लिए क्रिकेट स्टेडियम ही बना दिया
  • दिल्ली से आई 150 से ज्यादा अधिकारियों की टीम ने सुबह से कार्रवाई शुरू की

राजधानी में दिल्ली से आई इनकम टैक्स की टीम ने गुरुवार सुबह फेथ बिल्डर के ऑफिस पर छापामार कार्रवाई की। करीब छह सदस्यीय टीम ने चूना भट्‌टी स्थित उनके ऑफिस पर यह कार्रवाई शुरू की है। फेथ बिल्डर एसपी होशंगाबाद के रिश्तेदार बताए जाते हैं। उनके कारोबार में कई बड़े अधिकारियों और नेताओं का पैसा लगा होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, अभी तक अधिकारियों ने कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। शाम करीब 4 बजे अधिकारी इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देंगे।

सुबह ऑफिस पर दबिश देने के दौरान गेट की चाबी नहीं होने के कारण टीम को कुछ देर इंतजार भी करना पड़ा।

सुबह ऑफिस पर दबिश देने के दौरान गेट की चाबी नहीं होने के कारण टीम को कुछ देर इंतजार भी करना पड़ा।

ग्रुप के कारोबार
राघवेंद्र तोमर का फेथ नाम से बिल्डर, क्रिकेट क्लब, होटल, रेस्टोरेंट, डेरी, पैकर्स, एग्रो आदि संस्थाओं का संचालन करना बताया जाता है। इनके पिता आईजी के पद से रिटायर्ड होना बताए जाते हैं। एक आईपीएस के सगे रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं।

क्रिकेट स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैच के आयोजन के मुताबिक बनाया गया है। -फाइल फोटो

क्रिकेट स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैच के आयोजन के मुताबिक बनाया गया है। -फाइल फोटो

ऐसे आए सुर्खियों में
भोपाल के रातीबड़ में इनका क्रिकेट स्टेडियम है। इसमें एक साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो क्रिकेट मैदान बनाए गए हैं। उनका दावा है कि एक साथ दो क्रिकेट ग्राउंड और कहीं नहीं है। यहां पर क्रिकेट अकादमी संचालित की जाती है। इसमें स्विंग पूल से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच और ट्रेनिंग की सभी व्यवस्थाएं हैं।

भोपाल के रातीबढ़ इलाके में एक साथ दो क्रिकेट ग्राउंड बनाए गए हैं। -फाइल फोटो

भोपाल के रातीबढ़ इलाके में एक साथ दो क्रिकेट ग्राउंड बनाए गए हैं। -फाइल फोटो

150 अधिकारियों ने एक साथ कार्रवाई की

गिन्नौरी, चिंतामन चौराहा, कोहेफिजा और कोलार इलाकों में बिल्डर के ठिकानों पर एकसाथ सुबह ही 150 से ज्यादा अधिकारियों ने यह कार्रवाई शुरू की। इनके भोपाल, जबलपुर, इंदौर और होशंगाबाद के अलावा अन्य शहरों के साथ ही विदेशों में भी कारोबार करने की सूचना विभाग के पास पहुंची थीं।

0

Related posts

दिन में डेब नदी पर किया माता का विसर्जन, रात में किया रावण दहन

News Blast

साढ़े चार लाख लोगों को पछाड़कर इस युवती ने बना दिया सोने का रिकाॅर्ड, मिला 6 लाख रुपये का इनाम

News Blast

शादी में खुशी से नाच रहा था युवक, अचानक बेसुध होकर गिरा, दोबारा उठा ही नहीं; मौत

News Blast

टिप्पणी दें