May 19, 2024 : 12:03 AM
Breaking News
बिज़नेस

SBI जनरल इंश्‍योरेंस ने लॉन्च की ‘शगुन’ पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी, ये दुर्घटना होने पर देगी वित्‍तीय सुरक्षा

  • Hindi News
  • Utility
  • Insurance ; SBI General Insurance Launches ‘Shagun’ Personal Accident Policy, Will Provide Financial Security In Case Of Accident

नई दिल्ली26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

SBI जनरल इंश्योरेंस के अनुसार इसे आप अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और दूर के रिश्तेदारों को भी गिफ्ट कर सकते हैं

  • इसे लेने वाले व्यक्ति का इंश्योर्ड का रिश्तेदार होना जरूरी नहीं है
  • शगुन इंश्योरेंस पॉलिसी पर्सनल एक्सीडेंट को कवर करती है

SBI जनरल इंश्योरेंस ने पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी ‘शगुन- गिफ्ट एन इंश्योरेंस’ लॉन्च की है। इसकी मुख्य खासियत है कि इसे किसी को भी गिफ्ट किया जा सकता है। यानी इसे लेने वाले व्यक्ति का इंश्योर्ड का रिश्तेदार होना जरूरी नहीं है। शगुन इंश्योरेंस पॉलिसी पर्सनल एक्सीडेंट को कवर करती है।

कितना है इसका प्रीमियम?
इस पॉलिसी का प्रीमियम 501, 1001 और 2001 रुपए रखा गया है। -। आप किसी भी मौके पर इसे गिफ्ट कर सकते हैं। किसी के परीक्षा पास करने, नई कार खरीदने, नया घर लेने, जन्मदिन, शादी, सालगिरह, नई बाइक खरीदने या कॉलेज में एडमिशन पर इसे गिफ्ट किया जा सकता है।

पर्सनल एक्सीडेंट को कवर करेगी ये पॉलिसी?
शगुन इंश्‍योरेंस पॉलिसी पर्सनल एक्सीडेंट को कवर करती है। जो बीमित व्यक्ति को दुर्घटना में मौत और आंशिक या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में वित्तीय सुरक्षा देती है। इसके तहत एम्बुलेंस का खर्च भी कवर किया जाएगा। दुर्घटना में गाड़ी या घर को नुकसान होने पर बीमा राशि का 1 फीसदी या 25 हजार रुपए (जो भी कम हो) का भुगतान किया जाएगा। इसे 18 साल से लेकर 65 साल तक के व्यक्ति को गिफ्ट किया जा सकता है। इन इंश्योरेंस की अवधि 1 साल की रहेगी।

SBI जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ पीसी कांडपाल ने कहा कि शगुन SBI जनरल की अलग तरह की पॉलिसी है। भारतीय संस्कृति में हम खास मौकों पर एकदूसरे को गिफ्ट देते हैं या लिफाफा पकड़ाते हैं। इसी को ध्यान में रखकर शगुन इंश्योरेंस पॉलिसी की शुरुआत की गई है।

0

Related posts

मासिक, कैलेंडर और वित्त वर्ष का टूटा रिकॉर्ड: भारतीय इक्विटी बाजार में पहली बार FII का 55,552 करोड़ का निवेश

Admin

फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर अब जरूरी सामानों की लिस्ट से बाहर, अब देश में इनकी पर्याप्त आपूर्ति

News Blast

डिजिटल मोनोपली पर रोक के लिए पैनल:केंद्र सरकार ने 9 मेंबर्स की टीम बनाई, इंफोसिस के नंदन नीलेकणि को एडवाइजर बनाया गया

News Blast

टिप्पणी दें