May 11, 2024 : 4:11 PM
Breaking News
MP UP ,CG

विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सचिवालय के 24 कर्मचारी कोरोना संक्रमित; स्वास्थ्य राज्यमंत्री की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Agra Noida (UP) Coronavirus Cases Update 18th August | Uttar Pradesh Corona Cases District Wise Today News; Agra Lucknow Noida Meerut Varanasi

लखनऊ29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश विधानसभा।

  • 20 अगस्त से यूपी विधानसभा का शुरू होगा मानसून सत्र
  • सोमवार की देर शाम तक 622 अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच हुई
  • आज विधानसभा में शामिल होने वाले सभी विधायकों और उनके स्टाफ की जांच कराई जाएगी

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से तीन दिनों के लिए शुरू होगा। लेकिन इससे पहले एक चिंताजनक खबर सामने आई है। योगी सरकार के मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा सोमवार को सचिवालय के 622 अधिकारी और कर्मियों की कोरोना जांच हुई। जिसमें 24 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद डीएम लखनऊ ने सभी विधायकों व उनके निजी स्टाफ की जांच कराए जाने का निर्णय लिया है। आज स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी का सैंपल लेगी।

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जरूरी एहतियात को लेकर 19 अगस्त को सभी दलों के प्रमुख नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक होगी। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। बता दें कि यूपी सरकार के खेल मंत्री चेतन चौहान व प्रावधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की पूर्व में कोरोना से मौत हो चुकी है।

15 अगस्त को टेस्ट निगेटिव आया था

मंत्री अतुल गर्ग ने बताया कि, उनका 15 अगस्त को टेस्ट हुआ था। जिसमें रिपोर्ट निगेटिव थी। लेकिन सोमवार रात 9 बजे रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 18 अगस्त के बीच जो भी मुझसे मिले हैं वे अपना ख्याल रखते हुए टेस्ट कराना उचित रहेगा। इसमें मेरी किसी भी प्रकार का सहयोग चाहिए तो मुझे फोन कर सकते हैं। या मेरे सहयोगी राजेंद्र मित्तल, अजय राजपूत से भी फोन पर बात कर सकते हैं।

24 घंटे 4 हजार से अधिक केस सामने आए

उत्तरप्रदेश में सोमवार को 24 घंटे में 4,186 कोरोना के नए पॉजिटिव केस पाए गए तो वहीं 4376 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। 69 लोगों की मौत भी हुई। जबकि अब तक कुल 2,515 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में इस वक्त 50,893 एक्टिव केस है। वहीं, 1 लाख 4 हजार 808 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं।

प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले जिलों की स्थिति

जनपद नए केस मौत एक्टिव केस
लखनऊ 595 08 7223
कानपुर नगर 429 10 4435
वाराणसी 198 03 2305
गोरखपुर 69 02 2374

24 घंटे में इन जिलों में हुई संक्रमितों की मौत

कानपुर नगर में 10, लखनऊ में 08, मुरादाबाद में 06, प्रयागराज, उन्नाव में 04-04, वाराणसी, बस्ती में 03-03, गोरखपुर, झांसी, आजमगढ़, मथुरा, जालौन, अयोध्या में 02-02, बलिया, जौनपुर, मेरठ, आगरा सहारनपुर, शाहजहांपुर, हापुड़, बहराइच, बिजनौर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, रायबरेली, फतेहपुर, अमेठी, बागपत, एटा, बांदा, श्रावस्ती, हमीरपुर में 01-01 रोगियों की मौत हुई है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति

24 घंटे में नए रोगी 4186
24 घंटे में डिस्चार्ज 4376
अब तक कुल डिस्चार्ज 104808
24 घंटे में मौत 69
अब तक कुल मौत 2515
एक्टिव केस 50893

आज इन जिलों में इतने सामने आए केस

लखनऊ में 595, कानपुर नगर में 429, गाजियाबाद में 73, गौतमबुद्धनगर में 55, वाराणसी में 198, प्रयागराज में 144, गोरखपुर में 69, बरेली में 95, झांसी में 93, बलिया में 154, मुरादाबाद में 105, जौनपुर में 65, मेरठ में 58, अलीगढ़ में 67, देवरिया में 71, आगरा में 38, आजमगढ़ में 44, सहारनपुर में 60, बाराबंकी में 95, शाहजहांपुर में 77, गाजीपुर में 60, रामपुर में 39, अयोध्या में 56, बस्ती में 41, कुशीनगर में 63, बुलंदशहर में 23, हरदोई में 62, सुल्तानपुर में 44, महाराजगंज में 42, सिद्धार्थनगर में 31, संत कबीरनगर में 17, पीलीभीत में 50, मथुरा में 53, गोंडा में 36, चंदौली में 31, हापुड़ में 03, उन्नाव में 33, कन्नौज में 23, मुजफ्फरनगर में 38, मिर्जापुर में 33, संभल में 24, सीतापुर में 91, लखीमपुर खीरी में 116, इटावा में 44, अमरोहा में 25, बिजनौर में 09, सोनभद्र में 09, मैनपुरी में 15, प्रतापगढ़ में 23, फिरोजाबाद में 15, रायबरेली में 17, मऊ में 10, जालौन में 17, फतेहपुर में 21, बदायूं में 68, अमेठी में 30, भदोही में 14, फर्रुखाबाद में 24, औरैया में 09, बागपत में 19, ललितपुर में 28, शामली में 15, कानपुर देहात 26, बलरामपुर में 18, एटा में 11, कासगंज में 08, कौशांबी में 30, अंबेडकरनगर में 12, बांदा में 06, श्रावस्ती में 12, हमीरपुर में 04, हाथरस में 09, महोबा में 03, चित्रकूट में 08 रोगी सामने आए हैं।

0

Related posts

तवा नहर से पानी छाेड़ने की तारीख साेमवार काे हाेगी तय

News Blast

बिना सुरक्षा गांवों में नहीं जाएंगे कोरोना मरीज देखने

News Blast

Gwalior: नगर निगम के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, तीन माह से वेतन न मिलने से था परेशान

News Blast

टिप्पणी दें