May 18, 2024 : 6:55 PM
Breaking News
बिज़नेस

253 अंकों की तेजी के साथ बीएसई 37,916 पर; निफ्टी में 77 पॉइंट की बढ़त, एमपीसी के फैसलों की घोषणा 12 बजे

  • Hindi News
  • Business
  • The BSE Opened With A Surge Of 283 Points, The Nifty Crossed 65, With A Gain Of 65 Points.

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देश में संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख 63 हजार से ज्यादा पर पहुंच गया है। 24 घंटे में 56 हजार 626 नए केस मिले।

  • विदेशी बाजारों में रही तेजी का दिखा असर
  • दुनिया में कोरोना के अब तक 1.89 करोड़ मामले
Advertisement
Advertisement

वैश्विक बाजारों में रही तेजी और रेपो रेट में कटौती की उम्मीद की बदौलत घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को तेज उछाल के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 283.47 अंकों की तेजी के साथ 37946.80 अंकों पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 65.60 अंकों की तेजी के साथ 11185.70 अंकों पर खुला। बुधवार को कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बीएसई बढ़त और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए थे। दिनभर की ट्रेडिंग के बाद कारोबार के अंत में बीएसई 24.58 अंक या 0.07% नीचे 37,663.33 पर और निफ्टी 24.85 पॉइंट या 0.22% ऊपर 11,120.10 पर बंद हुआ।

एमपीसी के फैसलों की घोषणा दोपहर 12 बजे

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) बैठक के फैसलों की घोषणा दोपहर 12 बजे होगी। आरबीआई ने एक ट्वीट में कहा है कि गवर्नर शक्तिकांत दास बैठक के फैसलों की जानकारी देंगे। अधिकांश अर्थशास्त्रियों का कहना है कि मामूली महंगाई के दबाव के बावजूद आरबीआई रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कमी कर सकती है। यदि ऐसा होता है रेपो रेट ऐतिहासिक 3.50 फीसदी के लो पर पहुंच जाएगा। फरवरी से अब तक आरबीआई 115 बेसिस पॉइंट की कटौती कर चुका है। इससे पहले पिछले साल आरबीआई ने 135 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी।

बीएसई में बैंकिंग सेक्टर का हाल

बैंक तेजी
सिटी यूनियन बैंक 1.20%
एसबीआई 0.78%
इंडसइंड बैंक 0.78%
एचडीएफसी बैंक 0.75%
आईसीआईसीआई बैंक 0.54%
कोटक बैंक 0.40%
फेडरल बैंक 0.10%

बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार

आर्थिक आंकड़ों की बदौलत बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। डाऊ जोंस 373.05 फीसदी की तेजी के साथ 27,201.52 अंकों पर जाकर बंद हुआ। एसएंडपी-500, 21.26 अंकों की तेजी के साथ 3327.77 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 57.23 अंकों की तेजी के साथ 10,998.40 अंकों पर जाकर बंद हुआ। एसएंडपी-500 के प्राइमरी 11 में से आठ सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजारों में लिस्टेड अधिकांश चीनी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई।

देश-दुनिया में कोरोना के मामले

देश में संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख 63 हजार 239 पहुंच गया है। 24 घंटे में 56 हजार 626 नए केस मिले। अच्छी बात है कि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 13 लाख के पार हो गई। अब तक 13 लाख 27 हजार 200 लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 1 करोड़ 89 लाख 70 हजार 837 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 21 लाख 60 हजार 675 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। 7 लाख 11 हजार 108 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

10.55 AM: बीएसई 253 अंकों की तेजी के साथ 37,916 पर और निफ्टी 77.85 पॉइंट की तेजी के साथ 11179.50 पर।

भारत सरकार ने चीनी कंपनियों के मोबाइल ऐप जैसे कि शाओमी और बायदू के सर्च ऐप पर बैन लगा दिया है। खबर है कि सरकार ने भारत में सक्रिय चीनी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शाओमी द्वारा बनाए गए ब्राउजर एक्शन एमआई ब्राउजर प्रो- वीडियो डाउनलोड, फ्री फास्ट और सिक्योर पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। हाल के समय में चीनी कंपनियों को हिट करने के लिए सरकार का यह एक और कदम है।

09.51 : निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर।

09.50 : बीएसई के टॉप गेनर।

09.47 AM: बीएसई 215 अंकों की तेजी के साथ 37,879.32 पर और निफ्टी 67.15 पॉइंट की तेजी के साथ 11,168.80 पर।

09.15 AM: बीएसई 283.47 अंकों की तेजी के साथ 37946.80 अंकों पर खुला। निफ्टी 65.60 अंकों की तेजी के साथ 11185.70 अंकों पर खुला।

बुधवार को अमेरिकी बाजारों का हाल

Advertisement

0

Related posts

शेयर मार्केट LIVE: सेंसेक्स 465 पॉइंट चढ़कर 50,906 पर पहुंचा; बैंकिंग और मेटल शेयरों में तेजी, HDFC बैंक का शेयर 2% ऊपर

Admin

चाइनीज कंपनी को भारतीय प्लांट बेचने के लिए जनरल मोटर्स को करना पड़ सकता है अगले साल तक का इंतजार, बिक्री से करीब 4000 नौकरियां होंगी प्रभावित

News Blast

नो कोस्ट EMI, कैशबैक और डिस्काउंट को देखकर शॉपिंग करने पर उठाना पड़ सकता है नुकसान, फेस्टिवल सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले इन्हे समझना है जरूरी

News Blast

टिप्पणी दें