May 21, 2024 : 1:59 PM
Breaking News
MP UP ,CG

कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या हुई 35082; 25414 मरीज स्वस्थ हुए और अब 8756 एक्टिव केस, सोशल डिस्टेंसिंग पर भारी पड़ रही आस्था

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Bhopal (MP) Coronavirus Cases Unlock 3.0 Update | Madhya Pradesh Corona Cases District Wise Today News; Indore Bhopal Jabalpur Ujjain Gwalior Khandwa

भोपाल15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ये तस्वीर गुना की है। मंगलवार को मनाए गए भुजरिया उत्सव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा गया।

  • मंगलवार को सबसे अधिक 108 नए मामले राजधानी भोपाल में आए, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6965 तक पहुंच गयी
  • प्रदेश में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है वो चिंताजनक है, धार्मिक आयोजनों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।
Advertisement
Advertisement

मंगलवार को प्रदेश में 797 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35082 तक पहुंची गयी। वहीं 1315 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक इस महामारी से 25414 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 8756 एक्टिव मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा है। 12 लोगों की मौत भी हुई है। इस बीमारी से अब तक 912 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। अनलॉक-1 के दौरान जिस तरह से प्रदेश में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है वो चिंताजनक है। धार्मिक आयोजनों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।

मंगलवार को सबसे अधिक 108 नए मामले राजधानी भोपाल में आए, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6965 तक पहुंच गयी, दो लोगों की मौत होने पर अब तक 192 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा 249 मरीज यहां स्वस्थ भी हुए, जिसके बाद अब तक 4471 मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां 2301 एक्टिव मरीज है, जो प्रदेश में सबसे अधिक हैं। इसके अलावा इंदौर 89 नए मामले सामने आए, जिसके बाद वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7735 तक पहुंच गयी। वहीं, ग्वालियर में 60 मरीज मिले, इसके साथ ही जबलपुर में 60, मुरैना में 43, बड़वानी में 38, रतलाम में 22, होशंगाबाद में 26, विदिशा शिवपुरी में 14-14, सिंगरौली में 25, सीधी में 12, रीवा में 10, भिंड में 16, सागर में 12, खरगोन में 12 के अलावा अन्य जिलों में भी नए मरीज मिले हैं।

राजधानी के समीप मंडीदीप में एक मरीज के संक्रमित मिलने के बाद उसके घर के सामने इस तरह से बैरिकैटिंग की गई है।

ग्वालियर- 60 नए संक्रमित मिले, जेएएच की दो जूनियर डॉक्टर निकलीं पॉजिटिव

मंगलवार काे जिले में 60 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इनमें जीआरएमसी की पीडियाट्रिक और गायनिक की दो जूनियर डॉक्टर पॉजिटिव निकली हैं। गायनिक में अबतक 4 जूनियर डॉक्टर पॉजिटिव निकल चुके हैं। उधर बीते रोज पत्थर वाली बिल्डिंग में संचालित पीजी लैब में पदस्थ एक टेक्नीशियन पॉजिटिव आया था। जब टेक्नीशियन की रिपोर्ट आई थी तो वह लैब में काम कर रहा था। रिपोर्ट आने के बाद भी वह लैब में बैठा रहा। रात करीब 10 बजे एंबुलेंस उसे ले गई। इसके बाद वहां पदस्थ दो अन्य टेक्नीशियन ने अपने सैंपल दिए। इनकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी। इसी वजह से पीजी लैब बंद कर दी गई। मंगलवार को आई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट में जीआरएमसी के पीडियाट्रिक विभाग के पीआईसीयू में पदस्थ पंचवटी कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकली है।

रायसेन शहर की सीमा पर बाहर से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।

इंदौर- राजबाड़ा सहित शहर में सभी बाजार हफ्ते में 6 दिन खुले रहेंगे :

जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने राजबाड़ा और आसपास के क्षेत्र जोन-1 में फिलहाल लेफ्ट-राइट को खत्म कर दिया है। मध्य क्षेत्र सहित पूरे जिले में सभी तरह की दुकानें और बाजार सप्ताह में छह दिन सुबह सात से रात आठ बजे तक खोले जा सकेंगे। साथ ही 24 मार्च से यानी 130 दिन से बंद जिम, योगा केंद्र, लाइब्रेरी, ब्यूटी पार्लर भी बुधवार से खोले जा सकेंगे। 56 दुकान पर टेक अवे की सुविधा रहेगी। हालांकि रात्रिकालीन कर्फ्यू अभी नहीं हटाया गया है और जिले में रात नौ से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू जारी रहेगा, इसके साथ ही हर रविवार को टोटल लॉकडाउन भी रहेगा, जिसमें केवल मेडिकल इमरजेंसी के लिए ही बाहर जा सकेंगे और दूध का वितरण भी केवल सुबह होगा।

सीहोर में कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण करते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी।

कोरोना अपडेट्स

  • सुहास भगत, भदौरिया की रिपोर्ट निगेटिव, ध्रुवनारायण पॉजिटिव: भाजपा के संगठन महामंत्री सुहास भगत और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया अब कोरोना निगेटिव हो गए हैं। फिर भी वे क्वारैंटाइन रहेंगे। भदौरिया की पत्नी अर्चना व बच्चे पॉजिटिव हैं। इधर, पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह भी संक्रमित मिले हैं। उन्हें दो दिन से हल्का बुखार था। वे पांच दिन पहले ग्वालियर गए थे।
  • बड़वानी में संक्रमितों का आंकड़ा 800 पार : बड़वानी जिले कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 800 से अधिक पहुंच गया है। बीते 24 घंटों के दौरान 38 और संक्रमित पाए जाने के चलते यह आंकड़ा 802 पहुंच गया है। जिले में 419 लोग उपचारित हो चुके हैं, जबकि 7 लोगों की मृत्यु हुई है। आज जिला मुख्यालय स्थित कचहरी रोड क्षेत्र का कंटेनमेंट जोन समाप्त करने के लिए व्यवसायियों और पुलिस में विवाद की स्थिति बनी। क्षेत्र में कोई भी संक्रमित नहीं होने की पुष्टि होने के उपरांत कंटेनमेंट जोन समाप्त कर दिया गया। खरगोन जिले में कुल 818 कोरोना से संक्रमित लोगों में से 639 उपचारित हो चुके हैं, जबकि 18 की मृत्यु हुई है।
  • नीमच में 11 नए मरीज मिले: जांच रिपोर्ट में 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें से 6 व्यक्ति नीमच, 3 मनासा और 2 जावद क़े हैं। इन्हें मिला कर जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 787 हो गई है। जबकि 12 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। अभी तक सामने आए कोरोना पीड़ितों में नीमच के 327 जावद के 347 एवं 39 व्यक्ति उम्मेदपुरा तथा तारापुर के 45 मनासा, 7 गिरदौडा तथा बाकी अन्य स्थानों के है। जिले में 643 व्यक्ति रिकवर होकर घर लौट गए है, जबकि 133 व्यक्ति उपचार के लिए भर्ती हैं।
  • शिवपुरी में मिले आठ नए मरीज: जिले में आज 8 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 341 हो गयी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार आज 8 मरीज शिवपुरी जिले में कोरोना पॉजिटिव आए हैं। कुल मरीजों की संख्या 341 हो गई है एवं अभी तक 268 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
  • नरसिंहपुर में 12 नए मरीज मिले : जिले में आज जहां 12 नए मरीज मिले, तो वहीं 21 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य होकर 21 रोगी डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंचे, वहीं आज आई 89 लोगों की रिपोर्ट में 12 पाॅजीटिव निकले। वहीं, 77 निगेटिव आए हैं। अभी तक जिले में 207 संक्रमितों में से 141 स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। एक की मौत हुई है। वही एक्टिव मरीजों की संख्या 65 है।
Advertisement

0

Related posts

MP में इसलिए नहीं लग रही कोवैक्सिन:पहले डोज के लिए एक माह से नहीं मिली वैक्सीन, दूसरे डोज वाले भी परेशान; गुजरात और दक्षिण में प्रोडक्शन शुरू नहीं होने से दिक्कत

News Blast

भाजपा सांसद रवि किशन बोले- किसी भी इंडस्ट्री में महिलाओंं के साथ उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं, सख्त कानून बने

News Blast

त्योहारों पर कानून व्यवस्था रखने के लिए रूपरेखा बनाई

News Blast

टिप्पणी दें