May 13, 2024 : 7:26 PM
Breaking News
MP UP ,CG

बाजारों में उपयोग हो रही है पॉलीथिन, बढ़ रहा प्रदूषण

विदिशा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertisement
Advertisement

सरकार ने 1 साल पहले अमानक पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक उन पर रोक नहीं लग सकी है। अफसरों की अनदेखी के कारण बाजारों में अमानक पॉलीथिन का उपयोग हो रहा है इसके बाद भी जिम्मेदार अफसर कार्रवाई करना तो दूर है इसे देखकर भी कर रहे है। पॉलीथिन से हो रहे नुकसान को देखते हुए मप्र सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन व्यवसायी सरकार और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश की भी अवहेलना कर रहे हैं। इन पॉलीथिन से न केवल आए दिन नालियां चौक हो रही है बल्कि मवेशी भी पॉलीथिन खाकर मौत का शिकार हो रहे हैं। हाट बाजार के साथ ही फुटकर दुकानों पर अमानक स्तर की पॉलिथीन का उपयोग किया जा रहा है। स्वयंसेवी संस्थाओं को भी जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ताकि लोग जागरूक होकर पॉलीथिन का उपयोग करना बन्द कर सकें। दुकानदारों को कहना था कि जब तक हम पॉलीथिन ग्राहक को नहीं देते तो ग्राहक समान नहीं लेता है किसी ग्राहक से मना कर देते हैं कि पॉलीथिन नहीं है तो वह ग्राहक आगे की दुकान पर चला जाता है जिससे हम को नुकसान होता है इसलिए हम पॉलिथीन का उपयोग करते हैं। अफसरों को इस संबंध में कार्रवाई करना चाहिए।

Advertisement

0

Related posts

डॉक्टर दंपती का इंजीनियर बेटा अनमोल जैन बना आईएएस, बोले- वक्त लगा, लेकिन सपना पूरा हुआ

News Blast

Somnath Bharti | FIR Filed Against Arvind Kejriwal AAP Party Leader Somnath Bharti In Amethi By CM Medical Officer Ashutosh Dubey | दिल्ली के पूर्व मंत्री भारती 13 जनवरी तक जेल में रहेंगे, कहा था- UP के अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे पैदा हो रहे

Admin

गहरे नाले में गिरे 9 साल के बच्चे का डूबते वक्त वीडियो बना रहे थे लोग, दरोगा ने छलांग लगाकर जान बचा ली

News Blast

टिप्पणी दें