May 8, 2024 : 10:43 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Thomson ने लॉन्च की लेटेस्ट फीचर से लैस एंड्रॉयड टीवी सीरीज, Xiomi के इस TV से है मुकाबला

नई दिल्ली: Thomson ने ऐंड्रॉयड टीवी के कई मॉडल्स लॉन्च किए हैं. इन्हें गूगल के साथ मिलकर डेवलेप किया गया है. इनमें 32 इंच से 55 इंच के बीच के टीवी अवेलेबल हैं. इसके साथ ही कंपनी ने OATH लाइनअप में 75 इंच टीवी भी मार्केट में उतारा है.

Thomson Path 9A और 9R TV के स्पेसिफिकेशन्स

थॉमसन की Path लाइनअप के टीवी को 9A और 9R दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. 9A एचडी रेडी और फुलएचडी टीवी हैं जबकि 9R 4K टीवी हैं. 9A में कंपनी ने 32 इंच HD Path, 32 इंच HD बेज़ल-लेस, 40 इंच फुलएचडी और 43 इंच फुल एचडी शामिल हैं. इसके अलावा 9R रेंज में 43 इंच 4K Path, 50 इंच 4K Path और 55 इंच 4K Path टीवी लॉन्च किए गए हैं. ये टीवी सीरीज ऐंड्रॉयड 9 पर बेस्ड है. इनमें आपको प्ले स्टोर का ऐक्सिस भी मिल सकेगा. टीवी में क्रोमकास्ट बिल्ट-इन है और स्ट्रीमिंग सर्विसेज का लुत्फ उठाया जा सकता है. इनमें वाइड व्यूइंग ऐंगल के लिए एक IPS पैनल दिया गया है. 4K रेजॉलूशन वाली 9R टीवी में HDR सपॉर्ट दिया गया है.

थॉमसन के इन टेलिविजन में क्वाड-कोर 1 गीगाहर्ट्ज़ सीपीयू और ग्राफिक्स के लिए माली क्वाड-कोर जीपीयू दिया गया है. वहीं इसके रिमोट में सोनी लिव, ऐमजॉन प्राइम विडियो और यूट्यूब जैसे ऐप्स के लिए अलग बटन दिए गए हैं. नेविगेशन के लिए आवाज का इस्तेमाल किया जा सकता है. रिमोट गूगल असिस्टेंट के साथ दिया गया है.

Thomson Path 9A AND 9R TV की कीमत

थॉमसन 9A और 9R सीरीज फ्लिपकार्ट पर 6 अगस्त से बिक्री के लिए अवेलेबल होगी. 9A सीरीज के 32 इंच HD Path की कीमत 10,999 रुपये है. 32 इंच एचडी बेज़ल-लेस 11,499 रुपये, 40 इंच फुल HD और 43 इंच फुल HD टीवी 16,499 रुपये और 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. 9R सीरीज में 43 इंच 4K Path की प्राइस 21,999 रुपये, 50 इंच 4K Path की कीमत 25,999 रुपये और 55 इंच 4K Path टीवी 29,999 रुपये तक है.

Thomson Oath Pro TV के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

OATH सीरीज में थॉमसन ने इससे पहले 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन के टीवी लॉन्च किए हैं. वहीं अब कंपनी ने 50 इंच और 75 इंच स्क्रीन के टीवी मार्केट में पेश किए हैं. इन नए टीवी के स्पेसिफिकेशंस में कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं. इनमें 4K सपॉर्ट दिया गया है. साथ ही साथ इनमें HDR के साथ डॉल्बी विज़न सपॉर्ट भी दिया गया है. इन टीवी में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई ओनली सपॉर्ट है. वायर्ड कनेक्शन के लिए इन टीवी में ईथरनेट सपॉर्ट है. इन टीवी में स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है.

इन तीनों स्क्रीन साइज़ के टीवी में क्वाड-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-450 जीपीयू अवेलेबल है. साउंड की बात करें तो तीनों टीवी में DTS TruSurround, डॉल्बी डिजिटल प्लस और 15वाट के दो स्पीकर्स दि गए हैं. वहीं 50 और 75 इंच थॉमसन OATH टीवी को आप 6 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. इनकी कीमत क्रमशः 28,999 रुपये और 99,999 रुपये तय की गई है.

Xiaomi से होगी टक्कर

Thomson के इन टीवी का मुकाबला शाओमी का 4X PRO 55 स्मार्ट टीवी से होगा. यह टीवी 4K+HDR डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 20W के दो स्पीकर्स लगे हैं. इसके साथ ब्लूटूथ रिमोट voice कंट्रोल जैसा फीचर मिलता है जिससे आप voice से इस टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर लगा है जोकि 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है. डिस्प्ले की क्वालिटी अच्छी है लेकिन इसका साउंड औसत है. टीवी का डिजाइन अच्छा है. लेकिन इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा लगी. शाओमी का यह स्मार्ट टीवी 39,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें

पहली तिमाही में जियो के मुनाफे में 183 फीसदी की बंपर बढ़त, 2,520 करोड़ रुपये पर पहुंचा

अगर आप स्टूडेंट हैं, जानिए- आपके लिए लैपटॉप या आईपैड में कौन बेहतर विकल्प है और क्यों

Related posts

OnePlus Nord को चुनौती देने के लिए सैमसंग ने लॉन्च किया M51 स्मार्टफोन, यहां जानें सारी खूबियां

News Blast

Xiaomi Mi 11 Ultra Will Be Launched In India Today, Know Price And Specifications Of Phone

Admin

वोडाफोन आइडिया को मिली राहत: इसके 15000 करोड़ रुपए FDI निवेश को सरकार ने दी मंजूरी, अब दूर होंगी कंपनी की मुसीबतें

Admin

टिप्पणी दें