May 16, 2024 : 11:20 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

22 दिन से चल रहे ड्रामे में गहलोत ने रणभूमि बदली, लेकिन सदन से पहले कोर्ट में टूट सकता है जादूगर का तिलिस्म

  • Hindi News
  • National
  • Ashok Gehlot Camp MLA Shifted To Jaisalmer Resort | Number Game In Rajasthan Congress Political Drama

जयपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • 14 अगस्त से विधानसभा सत्र, लेकिन बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों को 11 अगस्त तक हाईकोर्ट में नोटिस का जवाब देना है
  • बसपा का कोर्ट केस खत्म होने तक इन विधायकों को फ्लोर टेस्ट में शामिल न होने की अपील मंजूर होती है तो गहलोत मुश्किल में फंस सकते हैं
  • हाईकोर्ट में अगर फैसला बसपा विधायकों के खिलाफ आता है तो भी गहलोत सरकार संकट में आ सकती है
Advertisement
Advertisement

राजस्थान में 22 दिन से चल रहे सियासी ड्रामे में शुक्रवार को सीएम गहलोत खेमे के विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट कर दिया गया। अब ये विधायक 14 अगस्त यानी विधानसभा सत्र शुरू होने तक यहीं रहेंगे। यहीं उनकी ईद मनेगी और यहीं रक्षाबंधन। राजस्थान की राजनीति के इस जादूगर को पता है कि अभी परस्थितियां बहुत मुश्किल हैं। गहलोत ने रणभूमि भले ही बदल दी हो लेकिन, बसपा के जिन 6 विधायकों को उन्होंने कांग्रेस में मिलाया था, उनका मामला हाईकोर्ट पहुंच गया। कोर्ट ने नोटिस भी जारी कर दिया है। अब अगर फैसला बसपा विधायकों के खिलाफ आता है तो गहलोत संकट में फंस सकते हैं।

गहलोत दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है। कांग्रेस 102 विधायकों के साथ होने की बात कर रही है। लेकिन, मौजूदा हालात में फ्लोर टेस्ट होने पर उनके लिए बहुमत साबित करना बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि, पार्टी जिन 102 विधायकों की बात कर रही है, उनमें स्पीकर शामिल हैं। स्पीकर तब तक वोट नहीं दे सकते, जब तक दोनों पक्षों से बराबर वोट न पड़ें। इसमें कांग्रेस विधायक मास्टर भंवरलाल भी हैं, जो फिलहाल बीमार हैं। फ्लोर टेस्ट के दौरान उनका सदन में मौजूद रहना काफी मुश्किल है। यानी, ये संख्या पहले ही 100 तक आ जाती है।

अब अगर बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों का मामला कोर्ट में फंसता है तो गहलोत की मुश्किल बढ़ जाएगी है। कोर्ट में गुरुवार को बसपा ने अपील की कि इन विधायकों के बारे में कोर्ट जब तक फैसला नहीं सुनाता, तब तक इन्हें फ्लोर टेस्ट में किसी के पक्ष में वोट करने पर रोक लगाई जाए। ऐसा होने पर भी गहलोत की ही मुश्किल बढ़ेगी।

Advertisement

0

Related posts

MP: ग्वालियर में बड़ा गांव हाइवे पर सड़क हादसे में सास, बहू, दाे बच्चे और एक युवक की माैत, आरोपित ड्रायवर दबोचा

News Blast

गाजियाबाद में बुजुर्ग की दाढ़ी काटने का मामला: योगी सरकार ने उमेद पहलवान पर NSA लगाया, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप; बुजुर्ग के साथ फेसबुक LIVE करके झूठ फैलाया था

Admin

दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप ने लोगों को किया परेशान, सप्ताह के अंत तक भीषण गर्मी से राहत के आसार नहीं

News Blast

टिप्पणी दें