May 17, 2024 : 3:10 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

बिजली निगम ने हाई कैपिसिटी के लगाए 90 नए ट्रांसफार्मर

  • कई क्षेत्रों में ओवरलोडिंग समस्या खत्म

दैनिक भास्कर

Jul 09, 2020, 04:00 AM IST

फरीदाबाद. ओवरलोडिंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए बिजली निगम ने काम शुरू कर दिया है। उसने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एक माह में हाई कैपिसिटी के 90 नए ट्रांसफार्मर लगाए हैं। अधिकारियों का दावा है इसके बाद संबंधित क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या नहीं रहेगी।

एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ डिवीजन के तहत आने वाली चावला कॉलोनी, संजय कॉलोनी, पर्वतीया कॉलोनी, जनता कॉलोनी, एनआईटी एक , दो, तीन, पांच आदि में गर्मी बढ़ने के साथ बिजली कटौती की समस्या भी काफी थी। इन इलाकों में 100 केवीए के ट्रांसफार्मरों से बिजली आपूर्ति की जा रही थी। लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर क्षमता से अधिक लोड झेल रहे थे। 

बिजली निगम की ओर से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 90 ट्रांसफार्मर बदले गए हैं। पहले इनकी क्षमता 100 केवीए की थी। अब इनकी जगह 200 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इससे ओवरलोडिंग की समस्या खत्म होने से उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलने लगी है।
– नरेश कक्कड़, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम

Related posts

कोरोना के दौर में प्रधानमंत्री का यह दूसरा सबसे छोटा राष्ट्र के नाम संदेश, सिर्फ 16 मिनट बोले

News Blast

195 देशों के नाम, उनकी राजधानियां… 16 महीने के लिटिल गूगल बॉय को सब है पता

News Blast

इस्तीफे की मांग के बीच ओली 5 बजे देश को संबोधित करेंगे, राष्ट्रपति से मुलाकात की; बजट सत्र भी स्थगित

News Blast

टिप्पणी दें