May 19, 2024 : 5:00 PM
Breaking News
मनोरंजन

अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवा का प्रमोशन किया, लोगों ने पूछा- विमल खाने से कुछ फायदा नहीं होगा क्या?

दैनिक भास्कर

Jul 08, 2020, 06:34 PM IST

एक्टर अजय देवगन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और प्रमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए पैसा कमा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इम्युनिटी बढ़ाने वाली एक दवा की प्रमोशनल पोस्ट शेयर की। जिसे लेकर फैन्स अब उनके मजे ले रहे हैं और पान मसाला के उनके एक विज्ञापन को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

मंगलवार को शेयर की इस प्रमोशनल पोस्ट में अजय ने लिखा, ‘हाय दोस्तों, मैं पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से IMMU 10टी ले रहा हूं। ये एक प्रभावी इम्युनिटी बूस्टर है। इसने मुझ पर बहुत अच्छा असर दिखाया है। अगर आप भी इसे आजमाने के लिए तैयार हैं तो ये अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। #YouthSecrets’। 

लोग लेने लगे उनके मजे

अजय देवगन की इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स उनके मजे लेते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे। कई यूजर्स ने उनसे उस पान मसाला ब्रांड को लेकर भी सवाल पूछे, जिसका वे प्रचार करते हैं। लोगों ने पूछा- क्या विमल खाने से भी इम्युनिटी बढ़ती है।

एक यूजर ने लिखा, पूरे भारत को पता है अजय देवगन की इम्युनिटी पॉवर का राज है विमल… बोलो जुबां केसरी।

एक यूजर ने लिखा, ‘अरे सर आपका सुनके विमल ट्राय किया था… अब आदत छूट नहीं रही।’

एक यूजर ने अजय से लोगों की जेब नहीं कटवाने की अपील की।

एक यूजर ने लोगों से कहा कि बॉलीवुड एंटरटेनर्स की सलाह पर ध्यान ना दो। 

एक यूजर ने अजय से प्रोड्क्ट्स का प्रमोशन नहीं करने की अपील की। उसने लिखा, हमें पता है इसके लिए आप करोड़ों रुपए लेते हो।

एक यूजर ने कमेंट में पूछा, जुबां केसरी खाऊं या ये??? कृपया बताएं।

एक यूजर ने लिखा, अगर मुझे कोई दिक्कत हुई तो मैं आपको कोर्ट में घसीटूंगा।

Related posts

8 महीने बाद 15 अक्टूबर से खुल रहे हैं थिएटर, अभिषेक बच्चन ने कहा- ये हफ्ते की सबसे अच्छी खबर है

News Blast

विवादों में राज कुंद्रा:लंदन में बस कंडक्टर का काम करते थे पिता, बड़े होकर राज कुंद्रा ने पहले बेचीं पश्मीना शॉल, फिर हीरा कारोबारी बन बनाई 2800 करोड़ की दौलत!

News Blast

कोरोना पॉजिटिव होने पर रितु शिवपुरी नहीं बनीं कैकेयी, दूसरे कलाकारों ने रामलीला करने को माना सौभाग्य

News Blast

टिप्पणी दें