May 17, 2024 : 1:54 PM
Breaking News
MP UP ,CG

पहले दिन भवानी सागर में लिस्टेड गुंडाें की गुमटियां और सूअराें का बाड़ा ताेड़ा

दैनिक भास्कर

Jul 08, 2020, 05:33 AM IST

देवास. गुंडा अभियान मंगलवार से शुरू हाे गया। पुलिस और नगर निगम के अमले ने लिस्टेड गुंडाें की सूची बनाकर उनके द्वारा किया अतिक्रमण ताेड़ा। भवानी सागर में गुंडे भीमा उर्फ विपुल धारू का सूअराें का बाड़ा ताेड़ा गया। राजू सांगते की गुमटी सड़क पर रखी दिखी उसे ताेड़कर हटा दिया गया। अमला जेसीबी के साथ गुंडे सलीम सरदार के ईदगाह राेड सब्जी बाजार के पास फिर से किए गए निर्माण काे ताेड़ने पहुंचा लेकिन सत्ताधारी पार्टी के दाे नेता पहुंचे अाैर संबंधित ने दस्तावेज दिखाए ताे अमला लाैट गया। 
गुंडे धर्मेंद्र रामजने ने हाेमगार्ड परिसर की दीवार से सटाकर पतरे का शेड बनाकर उसमें घर बना लिया था। अमले ने शेड में से सामान निकालने का कुछ देर का समय दिया और जेसीबी से शेड काे गिरा दिया। माैके पर धर्मेंद्र के परिवार वालाें ने विराेध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस बल काे देख चुप हाे गए। माैके पर सीएसपी अनिलसिंह राठाैर से धर्मेंद्र की मां अाैर भाई शेड काे खाेलने के लिए कुछ समय मांग रहे थे, तब तक जेसीबी ने गिरा दिया। अतिक्रमण हटाते समय वार्ड 32 के पूर्व भाजपा पार्षद मनाेज राय पहुंचे और गुंडे धर्मेंद्र के टूट रहे अतिक्रमण काे राेकने का कहा। सीएसपी राठाैर से राय बात कर ही रहे थे तब तक शेड टूट गया था।
गुंडे के शेड के पास 
स्थित एक सैलून की गुमटी हटवाई और पास में ही अतिक्रमण 
में बने चार मकान वालाें काे अमले ने दाे दिन में हटाने का समय दिया। नगर निगम कार्यपालन यंत्री 
नागेश वर्मा ने कहा- बिना नाेटिस के हम किसी का निर्माण ताेड़ नहीं सकते। सलीम सरदार के नाम का नाेटिस जारी कर पहुंचाया 
जा रहा है, अाने वाले दिनाें में कार्रवाई की जाएगी। 

Related posts

भोपाल में विधायक आवास पर निगम इंजीनियर से बदसूलूकी:निगम इंजीनियर को विधायक पीसी शर्मा ने बुलाया था मिलने, बात कर बाहर निकलने पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा तू मोबाइल क्यों बंद रखता है और मार दिया मुक्का, केस दर्ज

News Blast

ड्रोन से देखिए चंबल नदी में ‘त्रिशूल’:नदी के बीचों-बीच विराजमान हैं जलेश्वर महादेव, पूजा करने नाव से जाना पड़ता है; 500 फीट की ऊंचाई लगता है जैसे त्रिशूल बना हो

News Blast

357th year of Rangbhari Ekadashi, four-day festival will begin with Geet Gavana at Mahanta Awas | रंगभरी एकादशी का 357वां वर्ष, आज महंत आवास पर गीत गवना से चार दिवसीय उत्सव की होगी शुरुआत

Admin

टिप्पणी दें