May 17, 2024 : 11:03 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

हाईकोर्ट में शपथ पत्र देने के बाद भी 8 सरकारी स्कूलों का जीर्णोद्धार नहीं हुआ

दैनिक भास्कर

Jul 08, 2020, 07:42 AM IST

फरीदाबाद. सरकार ने हाईकोर्ट में 8 सरकारी स्कूलों का जीर्णोद्धार कराने के लिए शपथ पत्र दिया था, लेकिन यह कार्य अभी तक नहीं हुआ। ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में फरीदाबाद व पलवल के कई सरकारी स्कूलों की  जर्जर व कंडम हो चुकीं हो चुकी बिल्डिंगों को नया बनाने व उनमें सुविधाएं प्रदान कराने के लिए एक याचिका दायर की गई थी।

इस पर सरकार की ओर से 8 सरकारी स्कूलों का जीर्णोद्धार कराने के लिए 15 नवंबर 2019 को हाईकोर्ट में शपथ पत्र दिया गया था। लेकिन इन स्कूलों का अभी तक जीर्णोद्धार न होने पर एसोसिएशन ने नाराजगी जताते हुए इसे कोर्ट  की अवमानना मानते हुए सीएम और शिक्षा मंत्री को पत्र लिख इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।

Related posts

एक दिन में 342 संक्रमितों की जान गई, 10 दिन में पहली बार महाराष्ट्र में मौतों की संख्या कम हुई, तमिलनाडु में 49 मरीजों ने दम तोड़ा

News Blast

सेना में भर्ती होने के बाद पढ़ाई नहीं छोड़ी थी, वो कमांडिंग ऑफिसर बनना चाहता था

News Blast

एटीएम कार्ड क्लोन कर लोगों के बैंक खाते में लगाते थे सेंध, गैंंग में शामिल अरेस्ट; 41 एटीएम कार्ड और दो क्लानिंग मशीन जब्त

News Blast

टिप्पणी दें