May 21, 2024 : 3:16 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

शाह, नड्‌डा और उमा के साथ जोड़ा जा रहा क्रिमिनल का नाम, वास्तव में तस्वीर में खड़ा व्यक्ति भाजपा का नेता है

  • अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और उमा भारती के साथ वायरल हो रही विकास दुबे की फोटो
  • फोटो में नेताओं के साथ खड़ा विकास दुबे कानपुर में भाजपा का क्षेत्रीय प्रभारी है, अपराधी विकास दुबे नहीं

दैनिक भास्कर

Jul 08, 2020, 06:00 AM IST

क्या वायरल: जेपी नड्‌डा, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, उमा भारती समेत कई भाजपा नेताओं के साथ एक व्यक्ति की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह कानपुर में आठ पुलिसवालों की हत्या करने वाला विकास दुबे है।

दावे से जुड़े ट्वीट

फैक्ट चेक पड़ताल

  • Pandit Vikas Dubey Bjym नाम के फेसबुक पेज पर उसी व्यक्ति की फोटो है, जो बीजेपी नेताओं के साथ खड़ा है।
  • बीजेपी नेताओं के साथ खड़े व्यक्ति की फोटो को हत्यारे विकास दुबे की फोटो से मिलाने पर साफ दिख रहा है कि दोनों अलग-अलग इंसान हैं। 
  • फेसबुक बायो के अनुसार, नेताओं के साथ फोटो में खड़ा व्यक्ति विकास दुबे, कानपुर में बीजेपी का क्षेत्रीय अध्यक्ष है। 4 जुलाई को इसी शख्स की फोटो सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ के साथ वायरल हुई थी। तब ये दावा किया गया था कि योगी, एक हत्यारे के साथ खड़े हैं। 
  • जिस व्यक्ति की फोटो बीजेपी नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उसके द्वारा जारी किया गया एक वीडियो भी हमें मिला। जिसमें वह अपना नाम विकास दुबे बताता है। साथ ही यह भी कहता है कि मेरा नाम जबरन हत्यारे विकास दुबे के साथ जोड़ा जा रहा है
  • 4 जुलाई को दैनिक भास्कर की फैक्ट चेक टीम ने इस मामले की पड़ताल भी की थी। जिसमें सामने आया था कि योगी आदित्यनाथ के साथ खड़ा व्यक्ति हत्यारा विकास दुबे नहीं है। पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

निष्कर्ष : फोटो में बीजेपी नेताओं के साथ खड़े व्यक्ति का नाम विकास दुबे है, ये बात सही है। लेकिन, ये हत्यारा विकास दुबे नहीं, बल्कि उन्हीं की पार्टी का नेता है जो अपने नाम के कारण अफवाहों का शिकार हो रहे हैं। 

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में

News Blast

राहुल गांधी ने पूछा- प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं; अब बहुत हो चुका, हमें पता चलना चाहिए कि हुआ क्या था?

News Blast

अब शराब बिक्री में हरियाणा पर्यटन निगम भी कूदा, टैग लाइन दी- शुद्धता और गुणवत्ता का विश्वास

News Blast

टिप्पणी दें