प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हैदराबाद में 11वीं सदी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में तैयार किए गए स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी का उद्घाटन किया था.
इस दौरान प्रधानमंत्री धार्मिक पोशाक पहने और माथे पर चंदन लागाए हुए नज़र आए. इस पोशाक में उनकी तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #MyPM ट्रेंड करने लगा.
इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए सबसे पहले बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट किया- ”मेरे प्रधानमंत्री.”
इसके बाद प्रधानमंत्री की हैदरबाद दौरे की इस तस्वीर के साथ ‘मेरे प्रधानमंत्री’ My PM हैशटैग वायरल हो गया. अब तक इस हैशटैग के साथ 30 हज़ार से ज़्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं.
इस तस्वीर के कुछ लोग ये भी लिख रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी हिंदू पहचान को खुल कर प्रदर्शित कर रहे हैं
राकेश बुरगुला नाम के एक यूज़र लिखते हैं- ” पीएम मोदी, जो अपने हिंदू होने की माफ़ी नहीं मांगते. शुक्रिया..आम मेरे गौरव हैं
एक अन्य यूज़र लिखा है- ऐसे शख्स को अपने पीएम के रूप में देखकर दिल ख़ुश हो जाता है. शुक्रिया नरेंद्र मोदी जी सबकुछ करने के लिए.
Goosebumps ❤️❤️❤️ Happy to have such a person as my PM🙏 Thank you @narendramodi ji for everything pic.twitter.com/M1US9uh6Zb
— Boiled Anda 🥚🇮🇳 (@AmitLeliSlayer) February 5, 2022