May 11, 2024 : 12:21 PM
Breaking News
MP UP ,CG

पर उपाय एप पर डाउनलाेड नहीं हाे रहे बिल, सुधार नहीं हुआ तो बिल काउंटर पर बढ़ेगी भीड़

दैनिक भास्कर

Jul 07, 2020, 04:52 AM IST

हाेशंगाबाद. शहर में बिजली कंपनी ने आनस्पाॅट बिलिंग कर लाेगाें काे बिल दिए हैं, लेकिन बिजली कंपनी के एप उपाय पर डाउनलाेड नहीं हाे रहे हैं। इससे बिल ऑनलाइन जमा करने में दिक्कतें हाे रही हैं। हालांकि बिजली कंपनी के अनुसार सर्वर डाउन हाेने से यह समस्या आई है, मंगलवार से एप पर बिल आना शुरू हाे सकते हैं।

बिजली कंपनी ने लाॅकडाउन खत्म हाेने के बाद पहले की तरह घर पर रीडिंग लेकर तुरंत बिल देने का काम शुरू किया है लेकिन ऑनलाइन बिल जमा हाेने में कठिनाई आ रही है। बिल एप पर नहीं दिख रहे हैं। अब लाेग यदि बिल जमा करने केंद्र पर जाएंगे ताे वहां भीड़ लगेगी और साेशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं हाेगा। 
ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इधर, बिजली कंपनी के डीजीएम अंकुर मिश्रा ने बताया कि सर्वर डाउन हाेने से यह समस्या आई है। इसे ठीक किया जा रहा है। मंगलवार की शाम तक बिल उपाए एप पर बिल दिखने लगेंगे। लाेग डाउनलाेड कर बिल जमा कर सकते हैं।

Related posts

Agra Overseas Bank Loot Latest News And Updates: Robbers Looted Rs 56 Lakhs From Indian Overseas Bank at Rohta In Agra, Uttar Pradesh | 15 मिनट में चार बदमाशों ने की इंडियन ओवरसीज बैंक से 56 लाख रुपए की लूट, पकड़ने के लिए 10 टीमें गठित

Admin

मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को कोरोना; अब तक सीएम समेत 12 से ज्यादा मंत्री संक्रमित हो चुके, राजभवन में फिर नए केस मिले

News Blast

अलकायदा में कानपुर के 8 इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स:4 दिनों से सभी अंडरग्राउंड चल रहे; बकरीद से पहले बड़ी बैठक में तय होना था कि ब्लास्ट कहां-कहां करना है

News Blast

टिप्पणी दें