May 18, 2024 : 3:59 PM
Breaking News
MP UP ,CG

बड़वाह में महिला-बेटी के बाद पति, पुत्र और भतीजी भी निकली कोरोना संक्रमित

  • 265 लोगों को अब तक स्वस्थ होने के बाद किया गया डिस्चार्ज
  • 2 मरीज डिस्चार्ज, 125 सैंपल मिले निगेटिव, संक्रमितों का आकड़ा 318 तक पहुंचा

दैनिक भास्कर

Jul 07, 2020, 05:33 AM IST

खरगोन. कोरोना का संक्रमण बड़वाह में तेजी से फैल रहा है। रविवार देररात को 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बड़वाह के गणगौर घाट क्षेत्र में संक्रमित मां-बेटी के बाद पति, पुत्र व भतीजे में संक्रमण फैला। इसके अलावा गोगावां में नाथ बेड़ी की बालिका व देवला गांव की एक महिला भी पॉजिटिव आई है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 5 मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 2 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब जिले में कुल 318 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। इनमें 265 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 15 की मृत्यु हो चुकी है। 38 मरीज स्थिर है। 125 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट मिली। 135 नए सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। अब 413 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में कुल 33 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।

Related posts

पूर्व सरपंच ने गारंटर बनने के लिए हस्ताक्षर करवाए, उसी के नाम से कार करवा ली फाइनेंस

News Blast

करतारपुर पहुंचे सिद्धू ने इमरान खान को बताया बड़ा भाई, भाजपा ने साधा कांग्रेस पर निशाना

News Blast

मध्‍य प्रदेश में आंशिक बादल बने रहेंगे, अब वर्षा होने के आसार कम

News Blast

टिप्पणी दें