May 3, 2024 : 12:29 AM
Breaking News
MP UP ,CG

निगम की पार्किंग से स्कूटर चुराई, नंबर प्लेट निकाल बेच दी, वाहन मालिक निगमकर्मी ने ही गाड़ी खोज बदमाश पकड़वाए

  • बदमाश के भागने के बाद थाने में मच गया हड़कंप
  • निगमकर्मी ने अपनी गाड़ी पहचानी और युवक को पुलिस के हवाले किया

दैनिक भास्कर

Jul 07, 2020, 07:07 AM IST

उज्जैन. वाहन चोरों को पकड़कर कोतवाली पुलिस ने रात को थाने में बैठाया था। इसी बीच एक बदमाश हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया। घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया। सोमवार को भी शाम तक फरार बदमाश को थाने वाले खोजते रहे लेकिन  उसका सुराग नहीं मिला। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने कहा कि यह गंभीर लापरवाही है और इसके लिए रविवार रात को थाने में मौजूद संतरी, हेडमोहर्रिर समेत जो भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे उनके खिलाफ  विभागीय कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के कर्मचारी गौतम जैन की स्कूटर कोयला फाटक स्थित निगम की पार्किंग से बदमाश तीन दिन पहले चुरा ले गए थे। बदमाशों ने स्कूटर की नंबर प्लेट निकालने के बाद गाड़ी को सेंटपाल स्कूल मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास एक कर्मचारी को बेच दिया था। उक्त व्यक्ति चोरी का स्कूटर खरीदने के बाद शहर में घूम रहा था। निगमकर्मी ने रविवार को अपनी गाड़ी पहचान ली और युवक को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि काजीपुरा के पंकज व उर्दुपुरा निवासी योगेश माली से 15 हजार रुपए में बेची थी। यह पता चलते ही पुलिस ने पंकज व योगेश को हिरासत में ले लिया। रात में पूछताछ के बाद दोनों को हथकड़ी से बांधकर थाने के कक्ष में ही बैठाए रखा हुआ था इसी दौरान योगेश फरार हो गया। थाना प्रभारी मनीष लोधा ने स्वीकारा कि रात एक बजे बाद  एक संदिग्ध हथकड़ी से हाथ निकालकर भागने में कामयाब हो गया जिसकी तलाश कराई जा रही है। फिलहाल सुराग नहीं मिला है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

Related posts

इंदौर में 22 माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित: जिन इलाकों से ज्यादा मरीज मिल रहे, वहां पर 7 दिन सख्ती और ज्यादा; 33 वार्डों में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे

Admin

कई जगह रोका, गिरफ्तारी हुई, हार नहीं मानी, 3 दिन में पहुंचे अयोध्या

News Blast

आठवीं कक्षा की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के बाद मरा समझकर आरोपियों ने नदी में फेंका; किसानों ने बाहर निकाला

News Blast

टिप्पणी दें