May 18, 2024 : 10:53 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

महज 6 दिन में 2674 नए संक्रमित केस मिले; 48 लोगों ने दम तोड़ा, रोजाना औसत 445 केस

राजस्थान में जुलाई माह शुरू होते ही कोरोना के केसों में वृद्धि हो रही है। इनमें 5 जुलाई को एक ही दिन मेंरिकार्ड सबसे ज्यादा 632 केस सामने आए। इसने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को परेशानी में डाल दिया है। सबसे परेशानी करने वाली बात यह है कि प्रदेश के 10से 12जिलों में रोजाना दहाई के अंक से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित केस मिल रहे है।यहां पिछले 6 दिनों में 2674 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है।

इसके अलावा48 कोरोना संक्रमितों लोगोंकी मौत भी हो गई। इसकी वजह से 6 जून तक राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 20688 हो गया। यहां अब तक 461 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां 1 जुलाई से 6 जुलाई के बीच रोजाना औसत 445 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, औसत 8 मरीजों की रोजाना मौत हुई।

  • 1 जुलाई को 298 केस और 8 मौत
  • 2 जुलाई को 350 केस और 9 मौत
  • 3 जुलाई को 390 केस और 10 मौत
  • 4 जुलाई को 480 केस और 7 मौत
  • 5 जुलाई को 632 केस और 9 मौत
  • 6 जुलाई को 524 केस और 5 मौत

सावन का सोमवार: न कावड़िए न ही गलता का मेला

सावन के पहले सोमवार के लिए गलता में आने वाले कावड़ियों के रोक के बाद जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है। अब गलता में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जनाना और मर्दाना कुंड में भी पुलिस तैनात की गई है। जहां से कावड़िए भगवान शिव के अभिषेक के लिए जल लेकर जाते थे। इतिहास में पहली बार गलता में कावड़ियों का प्रवेश वर्जित किया गया।

राजस्थान: जयपुर में हुईं सबसे ज्यादा मौतें

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3575 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 3077 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1834, पाली में 1294, उदयपुर में 792, धौलपुर में 779, कोटा में 745, नागौर में 747, डूंगरपुर में 469, अजमेर में 627, झालावाड़ में 378, सीकर में 633, चित्तौड़गढ़ में 211, सिरोही में 590, टोंक में 208, जालौर में 450, भीलवाड़ा में 270, राजसमंद में 319, झुंझुनूं में 410, चूरू में 336, बीकानेर में 518, जैसलमेर में 129 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 99, बाड़मेर में 467 मरीज मिले हैं।
  • इसके अलावा, अलवर में 758, दौसा में 182, बारां में 71, सवाई माधोपुर में 113, करौली में 113, हनुमानगढ़ में 87, प्रतापगढ़ में 139 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 60, बूंदी में 15 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 54 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 139 लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 461 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 164 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 59, भरतपुर में 39, कोटा में 24, अजमेर में 21, बीकानेर में 17, नागौर में 13, धौलपुर में 10, पाली में 9, सिरोही, सीकर और सवाई माधोपुर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 31 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

प्रदेश में कोरोना जांच के लिए 9.20 लाख से ज्यादा सैंपलिंग की जा चुकी है। वहीं, 6 करोड़ से ज्यादा स्क्रीनिंग की गई है। इस बीच कई जिलों में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे है।

Related posts

हिमाचल के किन्नौर से रिपोर्ट:पुल टूटने से 3 गांवों का संपर्क कटा, 60 टूरिस्ट और 4 हजार गांव वाले फंसे; आर्मी और ITBP को हेलिकॉप्टर से भेजी जा रही रसद

News Blast

इंदौर, मुंबई, सऊदी अरब से आए लोगों से बढ़ा कोरोना संक्रमण क्योंकि वहां का वायरस ज्यादा ताकतवर था, अब चेन टूटने से हुआ कमजोरः विशेषज्ञ

News Blast

तीन माह पहले राजस्थान-­हरियाणा सोने की डिलीवरी देने गया सेल्समैन गायब

News Blast

टिप्पणी दें