May 17, 2024 : 7:42 PM
Breaking News
बिज़नेस

भारतीय रेलवे की जल्द ही दिल्ली से और स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना, 40 नई ट्रेनों के चलने की उम्मीद

  • अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो भारतीय रेलवे जल्द ही इन अतिरिक्त आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेनों को चलाना शुरू कर देगी
  • भारतीय रेलवे ने इस तरह का एक प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा है

दैनिक भास्कर

Jul 06, 2020, 09:41 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे जल्द ही और ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना बना रहा है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से अन्य शहरों के लिए 40 नई ट्रेनों को चलाया जाएगा। भारतीय रेलवे ने इस तरह का एक प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा है।

ट्रेनों के रुकने और रूट्स को लेकर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है।​​​​​​

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने 40 स्पेशल ट्रेनों की एक लिस्ट मंत्रालय को भेजी है। अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो भारतीय रेलवे जल्द ही इन अतिरिक्त आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेनों को चलाना शुरू कर देगी। रेलवे विभाग इसके लिए यात्रियों की संख्या और ट्रेनों के रूट्स की योजना बना रहा है। हालांकि स्पेशल ट्रेन चलाने से पहले कोविड की जांच होगी और उसके खर्चे तथा अन्य को देखा जाएग। ट्रेनों के रुकने और रूट्स को लेकर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है।

यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा

रिपोर्ट के अनुसार, आईआरसीटीसी की स्पेशल ट्रेनें पहले भी इसी तरह चलती रही हैं। नई सेवाओं को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा और इन ट्रेनों से यात्रा करनेवालों को भी 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा। यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। भारतीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या को भी कंट्रोल करने के रास्तों के बारे में सोच रहा है। इस विशेष ट्रेन का टिकट 120 दिन पहले बुक किया जा सकता है। इन ट्रेनों में कुछ सीटों को यात्रियों के लिए तत्काल कोटा के रूप में रखा जाएगा।

दिल्ली से चलेगी आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेन- 

  • नई दिल्ली – अमृतसर ट्रेन
  • पुरानी दिल्ली – फिरोजपुर ट्रेन
  • दिल्ली सराय रोहिल्ला – पोरबंदर ट्रेन
  • दिल्ली – भागलपुर ट्रेन
  • नई दिल्ली – चंडीगढ़ ट्रेन
  • दिल्ली – गाजीपुर सिटी ट्रेन (बलिया होते हुए)

दिल्ली के लिए आईआरसीटीसी की स्पेशल ट्रेन-

  • जोधपुर – दिल्ली
  • कामाख्या – दिल्ली 
  • डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली 
  • गोरखपुर – दिल्ली ट्रेन
  • इंदौर – नई दिल्ली ट्रेन
  • मुजफ्फरपुर – आनंद विहार, कोविड कोच (यह स्पेशल ट्रेन पुरानी दिल्ली भी जाएगी)
  • हबीबगंज – नई दिल्ली ट्रेन
  • मधुपुर – पुरानी दिल्ली ट्रेन

वाया दिल्ली आईआरसीटीसी की स्पेशल ट्रेन-

  • कोटा-देहरादून – नंदा देवी ट्रेन
  • डिब्रूगढ़ –  अमृतसर ट्रेन
  • डिब्रूगढ़ – लालगढ़ ट्रेन
  • मुजफ्फरपुर – पोरबंदर ट्रेन
  • यशवंतपुर- बीकानेर ट्रेन

Related posts

वोडाफोन आइडिया प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च:Vi ने लॉन्च किया 267 रुपए का नया प्लान, 25GB डाटा के साथ मिल रही है अनलिमिटेड कॉल

News Blast

सेंसेक्स और निफ्टी में खरीदारी लौटी, ऑटो और आईटी शेयरों में भी तेजी, भारती एयरटेल का शेयर 10% ऊपर

News Blast

दूसरी तिमाही में एडवांस टैक्स की आय में 25.5 प्रतिशत की आई गिरावट, कुल 1.59 लाख करोड़ रुपए रहा कलेक्शन

News Blast

टिप्पणी दें