May 17, 2024 : 3:03 AM
Breaking News
MP UP ,CG

गोरक्षनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी गुरु के चरणों में शीश नवाया, कल बीआरडी मेडिकल कॉलेज में संचारी रोगों के रोकथाम की समीक्षा करेंगे

  • दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं सीएम योगी
  • सुबह गोरखनाथ के दर्शन के बाद अपने गुरुओं की वंदना की

दैनिक भास्कर

Jul 05, 2020, 03:35 PM IST

गोरखपुर. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते इस बार गुरु पूर्णिमा पर आज कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह बाबा गोरखनाथ का दर्शन किया। इसके बाद उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ और ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ की समाधि पर भी शीश नवाए। सोमवार को योगी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ संचारी रोगों की रोकथाम और बनाई गई कार्ययोजना के साथ अब तक किए गए कार्यों पर समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी करेंगे। 

दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरु पूर्णिमा के दिन अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच गए हैं। मंदिर के साधु-संतों और बेहद खास लोगों से मुलाकात की। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण गुरु पूर्णिमा के दिन होने वाले तिलक समारोह को घर में ही मनाने की अपील उन्होंने पहले ही लोगों से की है। 

आदिदेव की पूजा अर्चना करते सीएम योगी।

संचारी रोग नियंत्रण माह के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इंसेफलाइटिस जैसी बीमारी को अपने गेमचेंजर प्लान से जादुई रूप से घटा देने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे। 

कल का योगी का ये कार्यक्रम

इसके पहले वे गोरखनाथ मन्दिर में सुबह पुलिस थानों को 100 स्कूटी भेजने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दोपहर में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुक्त गोरखपुर और बस्ती मण्डल, जिलाधिकारी एवं संचारी रोग, इंसेफिलाइटिस की रोकथाम के सम्बन्ध में अब तक किए गए कार्यों एवं आगामी कार्ययोजना की प्रस्तुतिकरण देखेंगे। इसके बाद बीआरडी मेडिकल कालेज के निरीक्षण के उपरान्त गोरखनाथ मन्दिर आएंगे। दोपहर बाद लखनऊ रवाना होंगे।  

Related posts

MP में 1 माह में रिकॉर्ड 1 करोड़ टीके:प्रदेश में जुलाई में 1 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार, इसमें 5 दिन में 10 लाख के पार पहुंची संख्या

News Blast

पहली बार एक टन लंगड़ा, दो टन दशहरी आम दुबई भेजा गया, किसान बोले- लॉकडाउन में हमें मिली संजीवनी

News Blast

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग: जुलाई के महीने में 9 बार बढ़े पेट्रोल के दाम, 109 रुपए के पार पहुंचा, डीजल 98.35 रुपए लीटर मिल रहा

Admin

टिप्पणी दें