May 21, 2024 : 12:47 PM
Breaking News
MP UP ,CG

चार साल बाद आज सावन के पहले सोमवार पर तेज बारिश के आसार, झड़ी 20 जुलाई के बाद

  • खेंच का असर : पिछड़ा जिला, 2019 में सवा चार इंच ज्यादा हो गई थी बारिश राहत : औसत से अभी जिला 1.24 इंच आगे

दैनिक भास्कर

Jul 06, 2020, 05:07 AM IST

रतलाम. रविवार सुबह कुछ देर की बारिश से मौसम में ठंडक हो गई। अब 24 घंटे में हमारे जिले में तेज बारिश के आसार हैं। चार साल बाद ऐसा मौका आया है, जब सोमवार पर ही तेज बारिश के योग बने हैं। हालांकि, हमारे शहर के मानसून ट्रेंड के मुताबिक सावन की झड़ी 20 जुलाई के बाद ही लगती है।
इधर, प्रदेश में नए सिस्टम के कारण अब तक सुस्त मानसून सक्रिय हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने भी तेज बारिश की संभावना जताई है। इसका असर रविवार को दिखा, दोपहर 12.30 बजे करीब आधे घंटे में 3 मिमी बारिश हुई। इधर, पिछले चार साल में सावन के तीसरे, चौथे सोमवार पर तो बारिश हुई है, लेकिन पहले सोमवार पर तेज बारिश नहीं हो सकी है। पिछले आंकड़े देखे तो सावन तक 2019 में 38 इंच, 2018 में 14.74 इंच, 2017 में 19.68 इंच बारिश हुई थी। 2016 में 29.23 इंच बारिश हो गई थी। हालांकि, हमारे शहर के मानसून ट्रेंड के मुताबिक लंबी झड़ी 20 जुलाई के बाद ही लगती है।

सावन के महीने में ऐसा रहता है मौसम का मिजाज…  2017 में 6 दिन की झड़ी लगी थी 

  • 2019 में 17 जुलाई से सावन की शुरुआत हुई थी, पहला सोमवार 22 जुलाई को था। 29 जुलाई को झड़ी लगी थी।
  • 2018 में 28 जुलाई से सावन की शुरुआत हुई थी। 30 जुलाई को पहला सोमवार था। बारिश नहीं हुई थी। दो सोमवार गुजरने के बाद 8 अगस्त से बारिश हुई।
  • 2017 में 26 जुलाई से 6 दिन सावन की झड़ी लगी। 7.48 इंच पानी गिरा था। सावन की शुरुआत 10 जुलाई से हुई थी।
  • 2016 में 20 जुलाई से सावन की शुरुआत हुई, पहला सोमवार 25 जुलाई को था। 6 से 9 अगस्त तक झड़ी लगी थी।

पिछले साल 14.18 इंच हुई
अब तक जिला पिछले साल की बारिश से आगे था, लेकिन रविवार को पिछड़ गया। पिछले साल 5 जुलाई तक 14.18 इंच बारिश हुई थी, जबकि इस साल 8.77 इंच ही बारिश हुई है। पिछले साल 2 जुलाई को मानसून आया था।

नए सिस्टम के कारण मानसून सक्रिय हुआ है। इससे बारिश के आसार बने हुए हैं। आगामी दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा।  डॉ. डीपी दुबे, मौसम वैज्ञानिक, भोपाल मौसम केंद्र

Related posts

चारधाम में कोरोना से सुरक्षा के साथ केवल दो घंटे कार्यक्रम

News Blast

रेत से भरे खड़े डंपर में लोडिंग गाड़ी पीछे से टकराई, यूपी के सब्जी व्यापारी की मौत

News Blast

लड़की को ले जाने के विवाद में पिता व अन्य ने कर दी युवक की हत्या,  तीन आरोपी गिरफ्तार

News Blast

टिप्पणी दें