May 17, 2024 : 10:36 AM
Breaking News
Uncategorized

मरीज की मौत के बाद किया हाईवे जाम

  • इंजेक्शन लगाने के बाद हुई मौत, मेडिकल दुकान बंद कर फरार हो गया आरोपित दुकानदार

दैनिक भास्कर

Jul 05, 2020, 04:16 AM IST

शाहपुर. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत शाहपुर स्थित एक मेडिकल दुकानदार द्वारा एक बीमार युवक को इलाज के दौरान इंजेक्शन लगानेे के बाद युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत होने के बाद मेडिकल दुकानदार अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया। शनिवार की शाम इस घटना के बाद मृत युवक के परिजनों व ग्रामीणों में गुस्सा भड़क गया। गुस्साए लोगों ने उक्त मेडिकल दुकान पर रोड़ेबाडी की और जमकर हंगामा मचाया। साथ ही मृत युवक के शव के साथ आरा-बक्सर नेशनल हाईवे 84 को शाहपुर में जाम कर दिया। मृत युवक का नाम मंगरू पासवान (18 वर्ष) था, जो शाहपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी पन्ना लाल पासवान का पुत्र था। मृतक के परिजनों के अनुसार मंगरू पासवान अपनी बीमारी का इलाज कराने व दवा लेने शाहपुर पंजाब नेशनल बैंक के बगल में स्थित अशोक मेडिकल एजेंसी पर गया था।  तभी मेडिकल दुकानदार ने बीमार युवक को इलाज के दौरान एक इंजेक्शन लगा दी। इंजेक्शन लगते ही युवक की तबीयत बिगड़ गयी। युवक के साथ रहे लोगों ने उसे दूसरे क्लिनिक  में इलाज के लिए ले गए।

टिप्पणी दें