May 21, 2024 : 12:55 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

प्रदेश में 24 से 34 साल की उम्र के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित, 65 से 74 साल की उम्र के सबसे ज्यादा की मौत

हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 16 हजार पार कर चुका है। वहीं मौत के आंकड़े की बात करें तो 255 की मौत हो चुकी है। प्रदेश भर के आंकड़ों पर अगर नजर दौड़ाएं तो अभी तक 24 से 34 साल की उम्र तक के सबसे ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। हालांकि उनके ठीक होने की दर भी अच्छी है। जबकि बुजुर्गों की बात करें तो 65 साल से ऊपर वालों के लिए कोरोना सबसे ज्यादा घातक रहा है। 65 से 74 साल की उम्र के लोगों की हरियाणा में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत हुई है।

14 साल की उम्र तक के एक भी कोरोना मरीज की नहीं हुई मौत
हरियाणा में 0 से 5 साल तक के 244 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस उम्र में कोई भी मौत नहीं हुई। वहीं 6 से 14 साल उम्र तक के 720 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस उम्र के बच्चों की भी कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। वहीं 15 साल से 24 साल तक की उम्र के 2212 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 6 की मौत हो चुकी है।

उम्र कोरोना संक्रमित मौत
0 से 5 साल 244 0
6 से 14 साल 720 0
15 से 24 साल 2212 6
25 से 34 साल 4399 11
35 से 44 साल 3241 36
45 से 54 साल 2236 42
55 से 64 साल 1462 48
65 से 74 साल 703 67
75 से 84 साल 246 33
85 से 94 साल 41 8
95 साल से ऊपर 5 0

आंकड़े 2 जुलाई तक के हैं

दिन रात लगा है स्वास्थ्य विभागः महानिदेशक
हरियाणा स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक डॉ. एसबी कंबोज का कहना है कि कोरोना के साथ अगर किसी को कोई अन्य बीमारी है तो उसकी मौत होने का ज्यादा खतरा है। प्रदेश में रिकवरी रेट 71.05 प्रतिशत पहुंच गई है। विभाग मरीजों को बचाने और ठीक करने के लिए दिन-रात लगा हुआ है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

जींद में घर-घर जाकर जानकारी इकट्ठा करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम।

Related posts

भारतीय खुफिया एजेंसियों का इनपुट:किसान आंदोलन को नुकसान पहुंचा सकती है ISI, दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर; आज सिविल लाइन समेत 3 मेट्रो स्टेशन 4 घंटे रहेंगे बंद

News Blast

मिलेगी सुविधा:मेट्रो रेल में सोमवार से सभी सीटों पर बैठकर सफर कर सकेंगे यात्री, बढाई जाएगी फ्रीक्वेंसी

News Blast

मुंबई में लिव इन पार्टनर की हत्या कर शव के टुकड़े करने का अभियुक्त पुलिस की गिरफ़्त में

News Blast

टिप्पणी दें