May 3, 2024 : 6:59 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

मिलेगी सुविधा:मेट्रो रेल में सोमवार से सभी सीटों पर बैठकर सफर कर सकेंगे यात्री, बढाई जाएगी फ्रीक्वेंसी

फरीदाबाद17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अभी तक ट्रेन के अंदर महज 50 फीसदी यात्री ही सीट पर बैठकर सफर कर सकते थे। - Dainik Bhaskar

अभी तक ट्रेन के अंदर महज 50 फीसदी यात्री ही सीट पर बैठकर सफर कर सकते थे।

बल्लभगढ़ से नई दिल्ली समेत दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में मेट्रो रेल से सफर करने वाले लोगों के लिए राहतभरी खबर है। सोमवार से लोग ट्रेन के सभी सीटों पर बैठकर यात्रा कर सकेंगे। लेकिन सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। भीड़ को कम करने के लिए ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी। कहा ताे यहां तक जा रहा है कि अब कुछ लोग खड़े होकर भी सफर कर सकेंगे। लेकिन मेट्रो ने अभी इनकी संख्या के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान मेट्रो ने सभी सीटों पर बैठकर और खड़े होकर यात्रा करने पर रोक लगा दी थी। इससे दिल्ली के कई स्टेशनों के बाहर यात्रियाें को घंटों लाइन मेें लगना पड़ता था। ट्रेन के अंदर महज 50 फीसदी यात्री ही सीट पर बैठकर सफर कर सकते थे। लेकिन अब कोरोना की लहर शांत होने के बाद मेट्रो प्रबंधन ने सभी सीटों पर बैठकर यात्रा करने की मंजूरी दे दी है। सोमवार से यात्री सभी सीट पर बैठकर सफर कर सकेंगे। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि भीड़ को कम करने के लिए पीक आवर्स में ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी। यानि हर तीन मिनट पर ट्रेन उपलब्ध होगी। जबकि ऑफ आवर्स में पांच से सात मिनट में मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि हर तीन मिनट में ट्रेन मिलने पर पीक आवर्स में होनी वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा।

खबरें और भी हैं…

Related posts

दोस्त का दावा- सुशांत की हत्या की साजिश में दो डैडी शामिल, एक रिया के पिता इंद्रजीत और दूसरे ‘शुगर डैडी’ महेश भट्ट

News Blast

विपक्ष पर भड़कीं ममता, कहा- मैंने कभी मोदी को दिल्ली से हटाने की बात नहीं कही, बल्कि भाजपा हमें सत्ता से हटाने में जुटी

News Blast

कोरोना के समय में डिप्रेशन और अकेलापन नई समस्या बन रहा है, इससे लड़ने के लिए मन को शांत रखने का फॉर्मूला भी सीखें

News Blast

टिप्पणी दें