May 19, 2024 : 2:57 AM
Breaking News
बिज़नेस

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बीएसई 177 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, निफ्टी में 55 पॉइंट का उछाल, बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयर लुढ़के

  • देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6.27 लाख के पार पहुंची
  • नौकरी के बेहतर आंकड़ों की बदौलत अमेरिकी बाजारों में तेजी रही

दैनिक भास्कर

Jul 03, 2020, 03:04 PM IST

मुंबई. दुनियाभर के बाजारों में तेजी की बदौलत भारतीय शेयर बाजार भी कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बढ़त के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 181.68 अंकों की तेजी के साथ 36,025.58 पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.25 पॉइंट की बढ़त के साथ 10,614.95 पर खुला। 25 मार्च से अब तक बीएसई-30 में 10 हजार से ज्यादा अंकों की तेजी दर्ज की गई है। कोरोना संक्रमण सामने आने के बाद 24 मार्च को बीएसई-30 गिरकर 25638.9 पर पहुंच गया था। इसके बाद से लगातार तेजी बनी हुई है। गुरुवार 2 जुलाई को बीएसई 429.25 अंकों की तेजी के साथ 35,843.70 अंकों पर बंद हुआ था। 

वैश्विक बाजारों में तेजी का माहौल

अमेरिका में नौकरियों के बेहतर आंकड़ों की बदौलत गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। डाउ जोन्स 92.39 अंकों की तेजी के साथ 25,827.36 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 14.15 पॉइंट और नेस्डेक कंपोजिट इंडेक्स 53 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। यूरोपीय और एशियाई बाजारों में भी तेजी के माहौल है। हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 167.56 अंकों की तेजी के साथ 25,291.75 पर पहुंच गया है।

देश और दुनिया में कोरोना से मौतें

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6.27 लाख के पार पहुंच गई है। इसमें से 3.79 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 18,225 संक्रमितों की मौत हुई है। यह आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.09 करोड़ के पार पहुंच गई है। इसमें 61.40 लाख लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 5,24,039 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 लाख के पार पहुंच गई है।

03.00 PM: बीएसई 131.50 अंकों की तेजी के साथ 35,975.21 पर और निफ्टी 46.85 पॉइंट की बढ़त के साथ 10,598.55 पर कारोबार कर रहा है।

02.08 PM: बीएसई 140.34 अंकों की तेजी के साथ 35,984 पर और निफ्टी 45.35 पॉइंट की बढ़त के साथ 10,597 पर कारोबार कर रहा है।

01.08 PM: बीएसई 158.88 अंकों की तेजी के साथ 36,003.58 पर और निफ्टी 40 पॉइंट की बढ़त के साथ 10,592.25 पर कारोबार कर रहे हैं।

अनलॉक-1 के दौरान जून में देश में कारोबारी गतिविधियों में तेजी आई है। इसका संकेत सर्विस पर्चेजिंग मैनेजर इंडेक्स (पीएमआई) से मिला है। आईएचएस मार्किट की ओर से शुक्रवार को जारी इंडेक्स के मुताबिक जून में सर्विस सेक्टर का पीएमआई जून में 33.7 रहा है। मई के मुकाबले इसमें 21.1 अंक की तेजी दर्ज की गई है। अप्रैल में इंडेक्स 5.4 और मई में 12.6 दर्ज किया गया था। हालांकि, यह लगातार चौथा महीना है जब इंडेक्स 50 से नीचे रहा है। इंडेक्स का 50 से कम रहना पिछले महीने के मुकाबले गिरावट को और 50 से ऊपर रहना वृद्धि को दर्शाता है, जबकि 50 का अंक स्थिरता का द्योतक है।

12.07 PM: बीएसई 222 अंकों की तेजी के साथ 36,066.62 पर और निफ्टी 66.90 पॉइंट की बढ़त के साथ 10,618.60 पर कारोबार कर रहे हैं।

अमेरिका में डेमोक्रैटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडन ने कहा कि यदि वह नवंबर में होने वाला राष्ट्र्रपति चुनाव जीतेंगे, तो एच1-बी वीजा पर लगी अस्थायी रोक को हटा लेंगे। भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच यह वीजा सबसे  ज्यादा लोकप्रिय है। 23 जून को ट्रंप प्रशासन ने एच1-बी वीजा व अन्य फॉरेन वर्क वीजा पर 2020 के आखिर तक के लिए रोक लगा दी थी।

11.16 AM: बीएसई 94.66 अंकों की बढ़त के साथ 35,938.36 पर और निफ्टी 34.25 पॉइंट की तेजी के साथ 10,585.95 पर कारोबार कर रहे हैं।

चीन के साथ तनाव में बढ़ोतरी के बीच भारत को उसके साथ अपने व्यापार घाटे को कम करने में सफलता मिली है। कारोबारी साल 2019-20 में चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा घटकर 48.66 अरब डॉलर (करीब 3.6 लाख करोड़ रुपए) पर आ गया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान चीन को भारत ने 16.6 अरब डॉलर का निर्यात किया। जबकि वहां से भारत ने 65.26 अरब डॉलर का आयात किया।

10.02 AM: बीएसई 150 अंकों की तेजी के साथ 35,993.96 पर और निफ्टी 40.30 पॉइंट की बढ़त के साथ 10,592 पर कारोबार कर रहे हैं।

09.59AM : बीएसई-30 की कंपनियों में कारोबार का हाल।

09.32 AM: निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर।

09.15 AM: बीएसई 181.68 अंकों की तेजी के साथ 36,025.58 पर, निफ्टी 63.25 पॉइंट की बढ़त के साथ 10,614.95 पर खुला। 

अमेरिकी कंपनी इंटेल कॉरपोरेशन की इन्वेस्टमेंट आर्म इंटेल कैपिटल जियो प्लेटफॉर्म्स में 1894.50 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस निवेश के जरिए इंटेल कैपिटल की जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने दी है।

अमेरिकी बाजारों में रही तेजी

Related posts

आज से बदल जाएगा जूम ऐप, प्राइवेसी सर्विस में किया गया सुधार, कंपनी ने कहा- अब कंटेंट सुरक्षित रहेगा और हैक नामुमकिन

News Blast

टोयोटा को पीछे छोड़कर टेस्ला दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यूएबल ऑटो कंपनी बनी, कल कंपनी के शेयर्स में 4% से ज्यादा का इजाफा हुआ

News Blast

एयरलाइंस कंपनियां 33% क्षमता के साथ उड़ान भर रही हैं, टूरिस्ट रूट से अब भी डिमांड जीरो, बड़े शहरों से छोटे शहरों की ओर ज्यादा मांग, वापसी में खाली आ रहे हैं विमान

News Blast

टिप्पणी दें