May 18, 2024 : 2:03 AM
Breaking News
खेल

श्रीलंका के कप्तान रहे संगकारा से 10 घंटे पूछताछ, उनके सपोर्ट में क्रिकेट बोर्ड के ऑफिस के बाहर लोगों का प्रदर्शन

  • मुंबई में खेले गए 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था
  • 2011 में मुख्य चयनकर्ता रहे अरविंद डीसिल्वा और फाइनल के ओपनर उपुल थरंगा से पूछताछ हो चुकी

दैनिक भास्कर

Jul 03, 2020, 07:53 AM IST

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में फिक्सिंग के मामले में श्रीलंका के कप्तान रहे कुमार संगकारा से गुरुवार को करीब 10 घंटे पूछताछ हुई। पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामागे के आरोप के बाद स्पेशल टीम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगकारा के समर्थन में लोगों ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया।

फैंस का कहना है कि गलत आरोप लगाकर संगकारा समेत अन्य खिलाड़ियों को परेशान किया जा रहा है। पिछले दो दिन में 2011 में मुख्य चयनकर्ता रहे अरविंद डीसिल्वा और फाइनल के ओपनर उपुल थरंगा से पूछताछ हो चुकी है। फाइनल में शतकीय पारी खेलने वाले महेला जयवर्धने को भी बुलाया गया है। वर्ल्ड कप के बाद संगकारा ने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।

डी सिल्वा ने बीसीसीआई से जांच करने को कहा
महिंदानंद के आरोपों के बाद डी सिल्वा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से भी फिक्सिंग की जांच कराने की अपील की थी। डी सिल्वा ने कहा था- बीसीसीआई की जांच में मेरी जरूरत होगी तो मैं भारत आने को तैयार हूं।

भारत 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था
2011 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर 28 साल बाद वर्ल्ड चैम्पियन बनी थी। इस मैच में श्रीलका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 274 रन बनाए थे। महेला जयवर्धने ने 103, कुमार संगकारा ने 30 और कुलशेखरा ने 40 रन बनाए थे।

गंभीर ने 97 और धोनी ने नाबाद 91 रन बनाए थे

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही थी। लसिथ मलिंगा ने सचिन और सहवाग को जल्दी आउट कर दिया था। बाद में गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी ने मोर्चा संभाला। गंभीर 97 पर आउट हो गए लेकिन तब तक भारत जीत तक पहुंच चुका था। धोनी 91 और युवराज सिंह 21 रन बनाकर नाबाद रहे थे। धोनी ने कुलशेखरा की गेंद पर विजयी छक्का लगाया था।

Related posts

इसे कहते हैं खेल भावना:इंग्लैंड में घरेलू टूर्नामेंट के दौरान बैट्समैन रन लेते वक्त गिर पड़ा, जो रूट ने कीपर से कहा- रनआउट मत करना

News Blast

आईपीएल में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए खिलाड़ियों के साथ फैमिली मेंबर्स को भी पहनना है ब्लूटूथ बैज, हेल्थ ऐप में रोज बॉडी टेम्प्रेचर की जानकारी देनी है

News Blast

2023 से IPL का टाइटल स्पॉन्सर होगा TATA, चीनी कंपनी Vivo की ली जगह

News Blast

टिप्पणी दें