May 17, 2024 : 5:19 AM
Breaking News
बिज़नेस

जो बिडन अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे तो एच1-बी वीजा पर लगी अस्थायी रोक हटा देंगे

  • बिडेन ने कहा, कंपनी वीजा पर रहने वाले लोगों ने अमेरिका का निर्माण किया है
  • भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है एच1-बी वीजा

दैनिक भास्कर

Jul 02, 2020, 09:10 PM IST

नई दिल्ली. अमेरिका में डेमोक्रैटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडन ने कहा कि यदि वह नवंबर में होने वाला राष्ट्र्रपति चुनाव जीतेंगे, तो एच1-बी वीजा पर लगी अस्थायी रोक को हटा लेंगे। भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच यह वीजा सबसे  ज्यादा लोकप्रिय है। 23 जून को ट्रंप प्रशासन ने एच1-बी वीजा व अन्य फॉरेन वर्क वीजा पर 2020 के आखिर तक के लिए रोक लगा दी थी।

डिजिटल टाउनहॉल मीटिंग में बिडेन ने विदेशी पेशेवरों की प्रशंसा की

बिडेन ने एक डिजिटल टाउनहॉल मीटिंग में एक सवाल के जवाब में यह बात कही। एशियन अमेरिकन एंड पैसिफिक आईलैंडर (एएपीआई) मुद्दे पर इस टाउनहॉल का आयोजन एनबीसी न्यूज ने किया था। उन्होंने कहा कि कंपनी वीजा पर अमेरिका में रहने वाले लोगों ने इस देश का निर्माण किया है। बिडेन से पूछा गया था कि राष्ट्रपति बनने के बाद पहले 100 दिनों में वे क्या करेंगे।

भारत व चीन जैसे देशों के लाखों पेशेवर हर साल एच1-बी वीजा के बल पर अमेरिका में पाते हैं नौकरी

एच1-बी वीजा एक नॉन-इम्मिग्रेंट वीजा है। इस वीजा के सहारे अमेरिकी कंपनियां विशेष दक्षता वाले ऐसे क्षेत्रों में विदेशी कामगारों को नौकरी दे सकती हैं, जिनमें सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की जरूरत पड़ती है। इस वीजा के सहारे भारत व चीन जैसे देशों के लाखों लोगों को हर साल अमेरिका में नौकरी मिलती है।

3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव

अमेरिका में राष्ट्र्रपति चुनाव 3 नवंबर को होगा। इस चुनाव में बिडेन डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला मौजूदा राष्ट्र्रपति डोनाल्ड ट्रंप से है। ट्रंप दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे।

Related posts

7.50 लाख करोड़ रुपए के वैल्यूएशन पर जियो की होगी लिस्टिंग, आईपीओ में 20 से 25 प्रतिशत तक बिक सकती है हिस्सेदारी

News Blast

25 मार्च से 3 मई तक के फ्लाइट्स के लिए बुक किए गए टिकट्स पर मिलेगा पूरा रिफंड, डीजीसीए ने सुप्रीम कोर्ट को दिया जवाब

News Blast

करंट अकाउंट में जमा पर नहीं मिलता है ब्याज, यहां समझें सेविंग और करंट अकाउंट में अंतर

News Blast

टिप्पणी दें