May 14, 2024 : 7:45 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

568 नए केस आए, 11 मरीजों को कोरोना की वजह से मौत, 520 को मिली अस्पताल से छुट्टी

  • प्रदेश में रिकवरी रेट में हो रहा सुधार, 71.05 फीसदी पर पहुंचा
  • अब 16 दिन में दोगुणे हो रहे मरीज, 4239 एक्टिव मरीज मौजूद

दैनिक भास्कर

Jul 02, 2020, 09:12 PM IST

पानीपत. हरियाणा में गुरुवार को 568 नए मरीज आए, इसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 15,509 पहुंच गई है। 11 मरीजों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। जबकि, 59 की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें 41 मरीज ऑक्सीजन के सहारेतो 18 वेंटीलेटर पर सांस ले रहे हैं। राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट 70 फीसद को पार 71.05 फीसद पर पहुंच गया है। गुरुवार को 520 मरीज ठीक होकर घर लौटे।  

अनलॉक-2 के दूसरे दिन 20 जिलों में 568 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 568 पर पहुंच चुका है। हालांकि, कोरोना की जंग जीतकर 11019 मरीज घर पहुंच चुके हैं, अब केवल 4239 मरीज ही उपचाराधीन हैं। नए मामलों में सबसे ज्यादा सोनीपत में 131, फरीदाबाद में 130, गुड़गांव में 106, झज्जर में 35, करनाल में 34, रोहतक में 31, हिसार व रेवाड़ी में 18-18, अंबाला में 16, नूंह व पंचकूला में 7-7, पानीपत में 6, कुरुक्षेत्र व पलवल में 4-4, फतेहाबाद व चरखी-दादरी में 3-3, जींद व यमुनानगर में 2-2 तथा सिरसा में एक संक्रमित मिला। जबकि, गुड़गांव में 212, फरीदाबाद में 200, सोनीपत में 27, हिसार में 20, अंबाला में 16, झज्जर में 11, पलवल व भिवानी में 8-8, करनाल में 5, नूंह में 4, नारनौल व पानीपत में 3-3, फतेहाबाद में 2 तथा कुरुक्षेत्र में एक मरीज ठीक होकर घर लौटा। 

गुड़गांव में 4, फरीदाबाद में 3, करनाल में 2 तथा रोहतक व हिसार में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 2,77,031 पर पहुंच गया है, जिसमें 2,56,053 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 5469 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.71 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 71.05 फीसद है जबकि मामलों के दोगुणे होने की अवधि 16 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 10,928 पर पहुंच गया है। कोरोना से 251 मौतों से मृत्युदर 1.62 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 251 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 251 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 187 पुरूष और 64 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 96, फरीदाबाद में 83, सोनीपत में 18, रोहतक व करनाल में 8-8, पानीपत व हिसार में 7, रेवाड़ी में 5, झज्जर व जींद में 4-4, पलवल, अंबाला व भिवानी में 3-3 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में ये है कोरोना की स्थिति

  • प्रदेश में अमेरिका से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 15,509 पर पहुंच गया। गुड़गांव में 5569, फरीदाबाद में 4028, सोनीपत में 1339, रोहतक में 626, अम्बाला में 344, पलवल में 344, भिवानी में 441, करनाल में 359, हिसार में 250, महेंद्रगढ़ में 276, झज्जर में 297, रेवाड़ी में 314, नूंह में 207, पानीपत में 206, कुरुक्षेत्र में 133, फतेहाबाद में 122, पंचकूला में 119, जींद में 111, सिरसा में 109, यमुनानगर में 105, कैथल में 106, चरखी दादरी में 81 पॉजिटिव मिले। 
  • 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 11,019 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 4291, फरीदाबाद में 2781, सोनीपत में 844, रोहतक में 533, अम्बाला में 309, पलवल में 245, भिवानी में 185, करनाल में 216, हिसार में 181, महेंद्रगढ़ में 184, झज्जर में 197, रेवाड़ी में 96, नूंह में 166, पानीपत में 123, कुरुक्षेत्र में 104, फतेहाबाद में 92, पंचकूला में 91, जींद में 75, सिरसा में 86, यमुनानगर में 86, कैथल में 54, चरखी दादरी में 45 ठीक हो चुके हैं।

Related posts

नरेला में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर इनामी बदमाश काला को किया गिरफ्तार

News Blast

सनराइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स ने पिछले 4 मैचों में 2-2 मैच जीते, इस बार कोहली और वॉर्नर के बीच कांटे की टक्कर

News Blast

संक्रमण की शुरुआत चीन से हुई; लेकिन फिलहाल दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन और भारत सबसे ज्यादा संक्रमित देश

News Blast

टिप्पणी दें