May 20, 2024 : 5:33 AM
Breaking News
बिज़नेस

एनएसई ने दो और भारत बांड इंडेक्स लांच किए, एक इंडेक्स अप्रैल 2025 में और दूसरा अप्रैल 2031 में होगा मैच्योर

  • भारत बांड इंडेक्स सीरीज के तहत पहले दो इंडेक्स दिसंबर 2019 में हुए थे लांच
  • दिसंबर में लांच हुए पहले दो ईटीएफ में 50,000 से ज्यादा छोटे निवेशकों ने निवेश किया था

दैनिक भास्कर

Jul 02, 2020, 05:31 PM IST

नई दिल्ली. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की सहायक कंपनी एनएसई इंडिसेज लिमिटेड ने गुरुवार को निफ्टी भारत बांड इंडेक्स सीरीज के तहत दो और इंडिसेज लांच किए। भारत बांड इंडेक्स सीरीज एक विशेष टार्गेट मैच्योरिटी स्ट्र्रक्चर का पालन करता है। इसमें हर इंडेक्स सरकारी संस्थानों द्वारा जारी किए गए और एक निश्चित वर्ष में मैच्योर होने वाले एएए रेटेड बांड के पोर्टफोलियो के परफॉर्मेंस का मूल्यांकन करता है।

निफ्टी भारत बांड इंडेक्स सीरीज के तहत गुरुवार को लांच किए गए दो नए इंडिसेज

  • निफ्टी भारत बांड इंडेक्स- अप्रैल 2025
  • निफ्टी भारत बांड इंडेक्स- अप्रैल 2031

भारत बांड ईटीएफ कॉरपोरेट बांड मार्केट में छोटे निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने में सफल

दिसंबर 2019 में एनएसई इंडिसेज ने भारत बांड इंडेक्स सीरीज के तहत पहले दो इंडेक्स लांच किए थे। ये अप्रैल 2023 और अप्रैल 2030 में मैच्योर होंगे। एनएसई के एमडी और सीईओ विक्रम लिमये ने कहा कि भारत बांड ईटीएफ कॉरपोरेट बांड मार्केट में छोटे निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने में सफल रहा है। दिसंबर 2019 में लांच हुए पहले दो ईटीएफ में 50,000 से ज्यादा छोटे निवेशकों ने निवेश किया।

फिक्स्ड इनकम निवेशकों को मिलेंगे निवेश के अतिरिक्त विकल्प

एनएसई इंडिसेज के सीईओ मुकेश अग्रवाल ने कहा कि 2025 और 2031 में मैच्योर होने वाले इन नए निफ्टी भारत बांड इंडिसेज को ट्रैक करने वाले आगामी भारत बांड ईटीएफ फिक्स्ड इनकम निवेशकों को निवेश के अतिरिक्त विकल्प प्रदान करेंगे। दोनों नए इंडिसेज का बेस डेट 30 जून 2020 है और बेस वैल्यू 1,000 है। हर कैलेंडर तिमाही के आखिर में इन इंडिसेज को संतुलित किया जाएगा।

भारत बांड ईटीएफ का दूसरा ऑफर 14 जुलाई को आएगा

भारत बांड ईटीएफ को दूसरा ऑफर 14 जुलाई को आ रहा है। दूसरे ऑफर में सरकार 14,000 करोड़ रुपए तक जुटाना चाहती है। ऑफर 17 जुलाई को बंद हो जाएगा। मूल ऑफर 3,000 करोड़ रुपए का होगा, जबकि 11,000 करोड़ रुपए का ग्रीन शू ऑफशन होगा। इसका मतलब यह है कि ज्यादा आवेदन आने पर 3,000 करोड़ रुपए के ऊपर 11,000 करोड़ रुपए  का अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है।

भारत बांड ईटीएफ-1 में सरकार ने 12,400 करोड़ रुपए जुटाए थे

भारत बांड ईटीएफ सरकार का उत्पाद है। एडलवाइस एएमसी को इस डिजाइन और मैनेज करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह ईटीएफ निफ्टी भारत बांड इंडिसेज में शामिल एएए रेटिंग वाली सरकारी कंपनियों के बांड में निवेश करता है। जिन निवेशकों के पास डीमैट खाता नहीं है, उनके लिए समान मैच्योरिटी वाले भारत बांड फंड्स ऑफ फंड्स (एफओएफ) भी लांच किए जाएंगे। भारत बांड ईटीएफ-1 के जरिये सरकार ने 12,400 करोड़ रुपए जुटाए थे।

Related posts

एसबीआई कार्ड का Q2 नेट प्रॉफिट 46% घटकर 206 करोड़ रुपए रहा, कार्ड की संख्या 16% बढ़ी, कार्ड स्पेंड्स 10.8% गिरा

News Blast

बड़ी उपलब्धि: विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में रूस को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंचा भारत, चीन इसमें सबसे आगे

Admin

महिंद्रा की न्यू थार 2020 की बुकिंग 2 अक्टूबर से शुरू होगी, इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और रूफ पर स्पीकर मिलेंगे; जानिए कितनी हो सकती है कीमत

News Blast

टिप्पणी दें