May 3, 2024 : 3:01 AM
Breaking News
मनोरंजन

98 प्रतिशत नेपोस्टिक है आलिया भट्ट की सड़क 2, सुशांत के जीजा के बनाए नेपोमीटर पर मिली रेटिंग

  • सुशांत सिंह राजपूत के जीजा विशाल कीर्ति ने शुरू की पहल
  • पांच केटेगरी के जरिए दी जाएगी रेटिंग

दैनिक भास्कर

Jul 02, 2020, 03:32 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस छिड़ गई है। कई बड़ी हस्तियों के नाम भी टार्गेट किए जा रहे हैं जो लगातार नेपोटिज्म को बढ़ावा दे रही हैं। इसी बीच अब सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति ने इससे लड़ने के लिए नेपोमीटर बनाया है, जिसमें पांच केटेगरी के जरिए पता लगाया जाएगा कि फिल्म में कितने लोग नेपोटिज्म के जरिए हैं। इस पहल में सबसे पहले आलिया भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’ को रेटिंग मिली है जिसमें बताया गया है कि फिल्म 98 प्रतिशत नेपोटिस्टिक है।

25 जून को रिलीज किए गए नेपोमीटर द्वारा पहली रेटिंग महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 को दी गई है। इसकी पांच केटेगरी प्रोड्यूसर, लीड कास्ट, सपोर्टिंग कास्ट, डायरेक्टर और राइटर की हैं।  नेपोमीटर द्वारा ‘सड़क 2’ को 98 प्रतिशत नेपोटिस्टिक बताया गया है क्योंकि इसकी पांच केटेगरी में से 4 के लोग नेपोटिज्म से इंडस्ट्री में आए हैं।

ऐसी है सड़क 2 की रेटिंग

प्रोड्यूसर- महेश भट्ट, पिता – नानाभाई भट्ट (डायरेक्टर)

लीड कास्ट-

आलिया भट्ट, पिता- महेश भट्ट (डायरेक्टर, प्रोड्यूसर), मां- सोनी राजदान (सोनी राजदान)

संजय दत्त, पिता-सुनील दत्त (एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राजनेता), मां – नरगिस (एक्टर)

आदित्य रॉय कपूर, भाई- सिद्धार्थ रॉय कपूर (प्रोड्यूसर)

पूजा भट्ट, पिता- महेश भट्ट (डायरेक्टर, प्रोड्यूसर)

सपोर्टिंग कास्ट- गुलशन ग्रोवर (सेल्फ मेड)

डायरेक्टर- महेश भट्ट, पिता- नानाभाई भट्ट (डायरेक्टर)

राइटर- महेश भट्ट, पिता- नानाभाई भट्ट (डायरेक्टर)

बॉलीवुड से नेपोटिज्म हटाने की पहल

नेपोमीटर शुरू करने का मकसद बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म को खत्म करना है। जानकारी देते हुए पेज पर बताया गया है कि यदि फिल्म की रेटिंग 40 प्रतिशत तक रहेगी तो उसे अच्छा माना जाएगा, 70 प्रतिशत तक होने पर देखने योग्य और 98 प्रतिशत होने पर नेपोटिस्टिक माना जाएगा। 

Related posts

फिल्ममेकर कुणाल कोहली ने दी सरोज खान के स्वास्थ्य की जानकारी, बोले- वे तेजी से ठीक हो रही हैं, उन्हें कोरोना नहीं हुआ

News Blast

Damoh: इलाज कराने आ रहा था वृद्ध, रास्ते में हो गई मौत, शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचा बस चालक

News Blast

एक्ट्रेस के वकील ने कहा- वे अभी अपने छोटे भाई की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं, 15 नवंबर के बाद का समय मांगा

News Blast

टिप्पणी दें