May 14, 2024 : 3:41 PM
Breaking News
करीयर

12वीं की बाकी परीक्षाओं का नया टाइम टेबल जारी, 9 से 16 जून के बीच होंगी परीक्षाएं

  • 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 7.5 लाख छात्र होंगे शामिल
  • एग्जाम सेंटर पर किया जाएगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

दैनिक भास्कर

May 28, 2020, 10:36 AM IST

एमपी बोर्ड ने 9 जून से शुरू होने वाली 12वीं परीक्षाओं के टाइम टेबल में कुछ बदलाव किए हैं। अब परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक आयोजित होंगी। पिछले टाइम टेबल में 9 जून से 15 जून के बीच परीक्षाएं होनी थीं। 

पेपर के क्रम में भी एमपी बोर्ड ने बदलाव किया है। पिछले टाइम टेबल में पहला पेपर मैथ्स का होना था। अब पहला पेपर केमिस्ट्री का होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एग्जाम सेंटरों में उपस्थित सभी अधिकारियों – कर्मचारियों के साथ स्टूडेंट्स को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जाएगा।  थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही छात्र-छात्राओं को एग्जाम सेंटर में प्रवेश दिया जाएगा।

एमपी बोर्ड का नया टाइम टेबल 

9 जून

सुबह 9:00 बजे : केमिस्ट्री
दोपहर 2:00 बजे : ज्योग्राफी 

10 जून

सुबह 9:00 बजे : बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी

दोपहर 2:00 बजे : प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

11 जून

सुबह 9:00 बजे : बायोलॉजी

12 जून

सुबह 9:00 बजे : बिजनेस इकोनॉमिक्स
दोपहर 2:00 बजे : एनिमल हसबेंडरी मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिशरीज

13 जून

सुबह 9:00 बजे : पॉलिटिकल साइंस

दोपहर 2:00 बजे: 

1. शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य

2. स्टिल लाइफ एंड डिजाइन
3. द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

15 जून

सुबह 9:00 बजे : हायर मैथेमैटिक्स

दोपहर 2:00 बजे : 

1.विज्ञान के तत्व

2.भारतीय कला का इतिहास3.तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

16 जून

सुबह 9.00 बजे : इकोनॉमिक्स 
दोपहर 02.00 बजे : क्रॉप प्रोडक्शन एवं हॉर्टीकल्चर

दसवीं के बचे हुए पेपर में सभी छात्र होंगे पास
21 मार्च से स्थगित एमपी बोर्ड के 10वीं के बचे हुए पेपर अब नहीं होंगे। जो पेपर हो चुके हैं, उनके आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा। रिजल्ट में छूटे हुए पेपर के आगे – पास लिखा जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 मई को ही घोषणा कर दी थी। 

बढ़ सकते हैं परीक्षा केंद्र 
एमपी बोर्ड में बारहवीं में लगभग 7.5 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। पहले बोर्ड एग्जाम के लिए 3542 सेंटर बनाए गए थे। अब सोशल डिस्टेंसिंग के चलते परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ सकती है। 

कंटेनमेंट जोन वाले एग्जाम सेंटर में होगा बदलाव
 एमपी बोर्ड ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी करते हुए कहा है, कि जो एग्जाम सेंटर कंटेनमेंट जोन में हैं, उनमें बदलाव कराकर बोर्ड को सूचित किया जाए। परीक्षा से पहले और परीक्षा के बाद हर एग्जाम सेंटर को सेनेटाइज भी किया जाएगा। 

होम टाउन से ही परीक्षा दे सकेंगे छात्र 
लॉकडाउन के दौरान कई छात्र अपने घर चले गए हैं। यह छात्र परीक्षा से वंचित न रहें, इसका प्रबंध भी एमपीबोर्ड ने किया है। परीक्षार्थी विशेष परिस्थितियों में वर्तमान में जिस जिले में रह रहे हैं, वहीं से परीक्षा दे सकेंगे। हालांकि एक ही जिले के अंदर एग्जाम सेंटर में बदलाव मान्य नहीं किया जाएगा। 

Related posts

UKSSSC Recruitment 2021: 12वीं पास युवाओं के लिए लैब असिस्टेंट बनने का सुनहरा मौका, सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां

News Blast

NEET और JEE मेन नहीं टलेगी और तय तारीखों पर होगी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जिंदगी ऐसे नहीं रुकती, छात्रों का भविष्य दांव पर नहीं लगा सकते

News Blast

सोशल मीडिया पर फिर चला कैंपेन, कुछ स्टूडेंट्स सत्याग्रह कर रहे, तो कुछ स्वामी जी से मांग रहे मदद, कुछ ने की पीएम मोदी से बात करने की अपील

News Blast

टिप्पणी दें