May 13, 2024 : 7:37 PM
Breaking News
Uncategorized

भात देने जाते वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो महिलाओं की मौत

  • बैराड़ क्षेत्र में श्रीपुरा के पास हुआ हादसा, पीछे आ रहे बैराड़ थाना प्रभारी ने की घायलों की मदद

दैनिक भास्कर

Jul 01, 2020, 04:00 AM IST

शिवपुरी. बैराड़ क्षेत्र में श्रीपुरा के पास मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादासे में भात देने जा रहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार दो महिलाओं की जान चली गई है जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं। पीछे बैराड़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान आ रहे थे। उन्होंने पलटी पड़ी ट्रॉली को लोगाें के साथ कंधा लगाकर सीधा कराया और नीचे दबे घायलों को बाहर निकाला। 
जानकारी के मुताबिक प्रेमवती (40) पत्नी काशीराम जाटव निवासी बवनपुरा के मामा की लड़की की मंगलवार को शादी थी। भात पहनाने के लिए प्रेमवती और परिवार के दूसरे सदस्य ट्रैक्टर-ट्रॉली से बारौदा गांव जा रहे थे, तभी श्रीपुरा गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रॉली पलट गई। हादसे में प्रेमवती जाटव और उर्मिला (35) पत्नी गनपत जाटव निवासी टोड़ा की मौत हो गई है। हादसे में घायल रुक्मणी (14) पत्नी कैलाश, सुशीला पत्नी जनवेद, वासुदेव पुत्र मित्ताराम, गोपालदास पुत्र नेतराम और दुलारी जाटव को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया जबकि अन्य घायलों को बैराड़ व पोहरी भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। बैराड़ थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि वह एक शादी में शामिल होने जा रहे थे, रास्ते में ट्रॉली पलटी मिली, उसके नीचे दबे घायलों को निकलवाया।

टिप्पणी दें