May 13, 2024 : 12:20 PM
Breaking News
खेल

रविंद्र जडेजा 21वीं सदी के सबसे कीमती भारतीय टेस्ट खिलाड़ी बने, वर्ल्ड में मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे नंबर पर

  • लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, चौथे ग्लेन मैक्ग्रा और 5वें नंबर पर द.अफ्रीका के शॉन पोलाक हैं
  • जडेजा ने पिछले साल सबसे कम 44 टेस्ट में 200 विकेट लेकर श्रीलंका के रंगना हेराथ (47 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ा था

दैनिक भास्कर

Jul 01, 2020, 04:17 PM IST

विज्डन ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को 21वीं सदी का भारत का सबसे कीमती (मोस्ट वैल्यूबल) खिलाड़ी घोषित किया है। वहीं, दुनिया के सबसे कीमती खिलाड़ी का दर्जा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को मिला है। जडेजा उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं। विज्डन ने क्रिकविज रेटिंग के आधार पर प्लेयर्स का सेलेक्शन किया है।

2012 से क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जडेजा ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, चौथे पर ग्लेन मैग्रा और 5वें नंबर पर द.अफ्रीका के शॉन पोलाक हैं।

जडेजा का गेंदबाजी औसत शेन वॉर्न से बेहतर
क्रिकविज के फ्रेडी वाइल्ड ने विजडन से कहा, ‘‘31 साल के प्लेयर (जडेजा) का गेंदबाजी औसत 24.62 है, जो शेन वॉर्न (25.41) से बेहतर है। वहीं, बल्लेबाजी में औसत 35.26 है, जो शेन वॉटसन के 35.19 एवरेज से अच्छा है। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के औसत का अंतर 10.64 का है, जो इस सदी में दूसरा सबसे बेहतर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जडेजा भारत के नंबर एक खिलाड़ी हैं। इस स्पिनर का खेल देखकर कोई भी हैरान रह सकता है। उन्हें फ्रंटलाइन बॉलर के तौर पर टीम में सेलेक्ट किया जाता है। बल्लेबाजी में भी वे 6 नंबर पर आते हैं। मैच में उनका रोल काफी अहम होता है।’’

टेस्ट के टॉप-10 में अश्विन दूसरे भारतीय

खिलाड़ी देश
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका
रविंद्र जडेजा भारत
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया
ग्लेन मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया
शॉन पोलाक दक्षिण अफ्रीका
शाकिब अल हसन बांग्लादेश
जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका
रविचंद्रन अश्विन भारत
पैक कमिंस ऑस्ट्रेलिया
शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया

सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट आर्म बॉलर
जडेजा सबसे कम 44 टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट आर्म बॉलर हैं, यह उपलब्धि उन्होंने पिछले साल हासिल की। उनसे पहले श्रीलंका के रंगना हेराथ ने 47 टेस्ट में 200 विकेट लिए थे। ओवरऑल सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट लेने के मामले में वे रविचंद्रन अश्विन के बाद दूसरे भारतीय हैं। अश्विन ने 37 टेस्ट में यह कारनामा किया। वर्ल्ड लेवल में यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह (33 टेस्ट) के नाम है।

जडेजा के नाम 49 टेस्ट में 213 विकेट और 1869 रन
उन्होंने 49 टेस्ट में 213 और 165 वनडे में 187 विकेट लिए हैं। जडेजा ने इन मैचों में 1869 और 2296 रन बनाए हैं। उनके नाम 49 टी-20 में 39 विकेट और 173 रन हैं। आईपीएल की बात की जाए तो, जडेजा ने लीग के 170 मैच में 108 विकेट लिए और 1927 रन बनाए हैं।

Related posts

चोट की वजह से ऋषभ एक हफ्ते के लिए बाहर: हार पर श्रेयस अय्यर बोले- पावर प्ले के बाद विकेट लेते तो हालात कुछ और होता

News Blast

लिवरपूल 30 साल बाद चैम्पियन बना, सबसे ज्यादा 19 खिताब जीत के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड के बाद दूसरे नंबर पर

News Blast

पूरन की फील्डिंग को लेकर वीरू ने लिखा- ग्रेविटी नाम की भी कोई चीज होती है; सचिन ने लिखा- मैंने अपने जीवन में इस तरह की फील्डिंग नहीं देखी

News Blast

टिप्पणी दें