January 14, 2025 : 5:06 AM
Breaking News
खेल

लिवरपूल 30 साल बाद चैम्पियन बना, सबसे ज्यादा 19 खिताब जीत के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड के बाद दूसरे नंबर पर

  • प्रीमियर लीग में चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराया, इससे खिताब के लिए लिवरपूल का रास्ता साफ हुआ
  • कोरोनावायरस के कारण मार्च में इंग्लिश फुटबॉल लीग रोकी गई थी, 17 जून से टूर्नामेंट फिर से शुरू हुआ
  • लीग की 1888 में शुरुआत के बाद यह पहला मौका है, जब कोई टीम 7 मैच बाकी रहते हुए चैम्पियन बन गई

दैनिक भास्कर

Jun 26, 2020, 07:52 AM IST

लंदन. इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में लिवरपूल ने गुरुवार को खिताब जीत लिया। इंग्लैंड की इस फुटबॉल लीग में 30 साल बाद लिवरपूल का चैम्पियन बनने का सपना पूरा हुआ है। कोरोनावायरस के कारण मार्च में प्रीमियर लीग रोक दी गई थी। 3 महीने के इंतजार के बाद यह 17 जून से फिर शुरू हुई। लिवरपूल के चैम्पियन बनने का रास्ता चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी के मैच से हुआ। 

गुरुवार रात चेल्सी ने दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हरा दिया। सिटी अब लिवरपूल की बराबरी नहीं कर सकती है, क्योंकि उसके 7 मैच बाकी हैं। मार्च में लीग रोकी गई तो लिवरपूल के 25 प्वॉइंट थे। इसके बाद जब टीम रविवार को दोबारा मैदान पर लौटी तो उसने यह मैच ड्रॉ करा लिया था।

लिवरपूल ने पिछला खिताब 1990 में जीता था

1990 के बाद पहली बार लिवरपूल को यह खिताब मिला। खास बात ये है कि यह उपलब्धि उसे तब मिली जब टीम खिताबी मुकाबले के लिए मैदान पर भी नहीं उतरी। कोरोना संकट के कारण लिवरपूल के फैंस खुलकर जीत का जश्न नहीं मना पाए।

प्रीमियर लीग में पहली बार जून में मिला चैम्पियन

इंग्लिश प्रीमियर लीग की 1888 में शुरुआत के बाद यह पहला मौका है, जब कोई टीम 7 मैच बाकी रहते हुए चैम्पियन बन गई। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 2000-01 में और मैनचेस्टर सिटी ने 2017-18 में 5-5 मैच बाकी रहते ही टाइटल अपने नाम कर लिया था। इसके अलावा पहली बार कोई भी टीम जून में चैम्पियन नहीं बनी थी।

Related posts

भारतीय खिलाड़ी ने डेविड बेकहम की तरह 10 मीटर की दूरी से बनाना किक लगाई, दोस्त के सिर पर रखी बोतल गिरी

News Blast

जापान की जे-लीग में गोलकीपर कोरोना पॉजिटिव, लीग में संक्रमित होने वाला दूसरा खिलाड़ी; 4 जुलाई से सीजन शुरू होगा

News Blast

शाम 6:30 बजे शिवाजी पार्क में होगा अंतिम संस्कार

News Blast

टिप्पणी दें