May 22, 2024 : 6:10 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

एकमुश्त संपत्तिकर भुगतान पर मिलेगी 15 % छूट, समय बढ़ाया

दैनिक भास्कर

Jul 01, 2020, 07:38 AM IST

दिल्ली. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के संपत्ति करदाताओं को अब एक मुश्त भुगतान पर 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इस लाभ का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों को हो सके इसलिए निगम ने संपत्ति कर जमा करने की तिथि को 31 जुलाई 2020 तक बढ़ा दी है। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने बताया की निगम ने वर्ष 2020-21 के लिए समय पर एकमुश्त भुगतान करने पर 15 प्रतिशत की छूट के साथ संपत्ति कर के भुगतान की अंतिम तिथि 30 जून 2020 से बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 कर दी है।

जय प्रकाश ने कहा कि यह निर्णय उन संपत्ति करदाताओं की सुविधा के लिए लिया गया है जो 15 प्रतिशत की छूट का लाभ किसी कारणवश नहीं ले सके थे। जय प्रकाश का कहना है कि अंतिम तिथि के बढ़ने से गंभीर करदाताओं को सुविधा मिलेगी जो पहले कर जमा नहीं कर सके थे, वहीं दूसरी ओर निगम को भी राजस्व प्राप्त होगा। इसलिए यह निर्णय जनता के हित में लिया गया है।

Related posts

लद्दाख में 4.5 तीव्रता का भूकंप, करगिल से 200 किमी उत्तर-पश्चिम में था केंद्र; मेघालय में भी झटके

News Blast

शोपियां के सुगू इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया; 4 दिन में 12 दहशतगर्द ढेर

News Blast

विश्वासघात:दोस्त कोरोना से अस्पताल में लड़ रहा था जंग, साथी अपने दोस्तों के साथ मिल घर से रुपए व गहने चोरी कर ले गया, चार गिरफ्तार

News Blast

टिप्पणी दें