May 22, 2024 : 1:05 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

95 दिन बाद गुड़गांव और फरीदाबाद के मॉल फिर खुले, सुबह 9 से रात 8 बजे तक खोले जाएंगे

हरियाणा में अनलॉक-2 का पहला दिन है। गुड़गांव और फरीदाबाद के लिए राहत की बात ये है कि यहां के मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स 95 दिन के बाद दोबारा खुल गए हैं। मॉल को सुबह 9 से रात 8 बजे खोलने की अनुमति दी गई है।लेकिन, शॉपिंग मॉल में अभी सिनेमा हॉल, गेमिंग एरिया नहीं खुलेंगे। मॉल के अंदर रेस्टोरेंटमें फूड कोर्ट में एक समय में केवल 50 फीसदी की लोग बैठ पाएंगे। नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम लगातार इनकी मॉनिटरिंग करेंगी। यदि कहीं गृह मंत्रालय की गाइडलाइन का उल्लंघन पाया गया तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

मंगलवार सुबह ही लौटी रौनक
बुधवार सुबह से ही सराय ख्वाजा स्थित क्राउन इंटीरियल, सेक्टर 15 क्राउन प्लाजा, सेक्टर 12 स्थित एसआरएस मॉल, सिल्वर सिटी मॉल, पाश्र्वनाथ, एनआईटी स्थित महेंद्र मौला, सेक्टर 31 स्थित प्रिङ्क्षटग मॉल, दिल्ली मथुरा रोड स्थित एल्डिको स्टेशन वन मॉल, डीएलएफ एरिया, सेक्टर 20 बी आदि को खोल दिया गया। सुबह ही लोगों की आवाजाही शुरू हो गई।इनमें सफाई का काम एक दिन पहले मंगलवार को ही हो गया था।

इन गाइडलाइन का करना होगा पालन

  • मॉल में आने वालों को आरोग्य सेतू ऐप डाउन लोड करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा मास्क लगाने के साथ ही दो गज दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन करना होगा।
  • मॉल में बुजुर्गों, 10 साल से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के आने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
  • पार्किंग में सेफ्टी के साथ गाड़ियों को पार्क कराया जाएगा। एक दूसरी गाड़ियों के बीच प्रापर डिस्टेसिंग मेनटेन करनी होगी।
  • प्रवेश और निकासी के लिए अलग अलग गेट होंगे। गेट पर ही आगुंतकों की थर्मल स्क्रीनिंग करनी होगी। इसके अलावा लोगों को सैनिटाइज किया जाएगा।

अब तक 236 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 236 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 174 पुरूष और 62 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 91, फरीदाबाद में 77, सोनीपत में 18, रोहतक व पानीपत में 7-7, हिसार व करनाल में 6-6, रेवाड़ी में 5, झज्जर व जींद में 4-4, पलवल , अंबाला व भिवानी में 3-3 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में ये है कोरोना की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 14,548 पर पहुंच गया। गुड़गांव में 5347, फरीदाबाद में 3733, सोनीपत में 1208, रोहतक में 573, अम्बाला में 319, पलवल में 318, भिवानी में 415, करनाल में 311, हिसार में 232, महेंद्रगढ़ में 261, झज्जर में 261, रेवाड़ी में 296, नूंह में 192, पानीपत में 194, कुरुक्षेत्र में 125, फतेहाबाद में 115, पंचकूला में 112, जींद में 109, सिरसा में 108, यमुनानगर में 101, कैथल में 105, चरखी दादरी में 78 पॉजिटिव मिले हैं।
  • 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 9972 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 3962, फरीदाबाद में 2401, सोनीपत में 773, रोहतक में 466, अम्बाला में 292, पलवल में 234, भिवानी में 125, करनाल में 197, हिसार में 161, महेंद्रगढ़ में 173, झज्जर में 180, रेवाड़ी में 96, नूंह में 161, पानीपत में 111, कुरुक्षेत्र में 100, फतेहाबाद में 88, पंचकूला में 84, जींद में 75, सिरसा में 79, यमुनानगर में 80, कैथल में 54, चरखी दादरी में 45 ठीक हो चुके हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

फरीदाबाद में मॉल खुलने से पहले साफ-सफाई करते हुए एक कर्मचारी।

Related posts

पूर्व विधायक की मां 10 हजार का चेक देतीं, ड्राइवर जीरो बढ़ाकर 1 लाख निकालता; महिला की मौत के बाद 5 लाख की धोखाधड़ी पता चली

News Blast

रेलवे में 1.41 लाख पद खाली, पर सरकार अब इन्हें भरने के मूड में नहीं, बल्कि बड़े बदलाव की तैयारी में है

News Blast

कोरोना पर मोदी की सर्वदलीय बैठक:कांग्रेस और अकाली दल मीटिंग में शामिल नहीं हुए, मोदी बोले- महामारी पर राजनीति नहीं करनी चाहिए

News Blast

टिप्पणी दें