May 22, 2024 : 8:41 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

लॉकडाउन में ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर एक्सईएन, आबकारी विभाग के क्लर्क और शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दैनिक भास्कर

Jun 20, 2020, 04:31 AM IST

गुड़गांव. लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर एक्सईएन, आबकारी विभाग के क्लर्क व शिक्षक की मुसीबतें बढ़ गई। नोडल अधिकारी एडीएम (सोहना) की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। एसडीएम चिनार चहल ने बताया की तीनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए भी लिखकर भेज दिया है।

लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन कि ओर से प्रवासी लोगों को बसों व ट्रेनों के माध्यम से भेजने के लिए सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी। ताऊ देवीलाल में आबकारी विभाग के क्लर्क लोकेश आहूजा, एक्सईएन कुलदीप व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुढेड़ा के शिक्षक संजय कुमार की ड्यूटी लगाई थी। नोडल अधिकारी एसडीएम (सोहना) चिनार चहल की जांच में तीनों लोगों के गैरहाजिर मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

Related posts

कोरोना के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त: भारत में एक दिन में 3.15 लाख केस, इससे पहले अमेरिका में 8 जनवरी को मिले थे 3.07 लाख मरीज

Admin

परीक्षार्थियों को रेलवे की बड़ी राहत, एडमिट कार्ड दिखाकर कर सकेंगे यात्रा; बड़ी संख्या में ट्रेनें चलाने की भी घोषणा

News Blast

मैच शुरू होने से पहले रंगभेद के खिलाफ क्रिकेटर और अंपायर घुटनों के बल बैठे; इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा

News Blast

टिप्पणी दें