May 20, 2024 : 4:20 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

अवंतीपोरा के पाम्पोर इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा; 2 दिन पहले भी 3 आतंकी मार गिराए थे

  • आतंकियों के छिपे होने के इनपुट पर सिक्योरिटी फोर्सेस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया
  • इस महीने ये 10वां एनकाउंटर है, पिछले 9 एनकाउंटर में 28 आतंकी मारे गए

दैनिक भास्कर

Jun 18, 2020, 07:26 AM IST

अवंतीपोरा. जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा के पाम्पोर इलाके में सुरक्षा बलों का आतंकियों से एनकाउंटर चल रहा है। आतंकियों के छिपे होने के इनपुट पर सिक्योरिटी फोर्सेज ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस बीच आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने मई के आखिरी हफ्ते से ऑपरेशन चला रखा है। दो दिन पहले शोपियां के तुर्कवंगम गांव में 3 आतंकी ढेर किए थे।

इस महीने 28 आतंकी मारे गए
18 दिन में आज दसवां एनकाउंटर है। इससे पहले 9 एनकाउंटर में 28 आतंकी मारे गए। पिछले दिनों पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा नार्को-टेरर रैकेट भी पकड़ा गया। ये रैकेट आतंकियों के लिए फंडिंग में मदद कर रहा था।

बीते 16 दिन में 9 एनकाउंटर
1 जून:
नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
2 जून: पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
3 जून: पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
5 जून: राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
7 जून: शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
8 जून: शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
10 जून: शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकियों का एनकाउंटर।
13 जून: कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
16 जून: शोपियां के तुर्कवंगम गांव में 3 आतंकी ढेर।

Related posts

मानसून 2 हफ्ते से अटका:आषाढ़ में तपा झारखंड, 5 जुलाई से फिर मानसून सक्रिय हाेने के आसार

News Blast

आबादी के मामले में चीन को पीछे छोड़ने वाला भारत क्या ग्लोबल सुपर पावर भी बन सकता है?

News Blast

सूबे में आज दो मौत; पठानकोट में एसएचओ समेत 19 लोग पॉजिटिव, लुधियाना में 6 गर्भवती महिलाएं भी संक्रमित मिली

News Blast

टिप्पणी दें