May 5, 2024 : 1:48 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

Wonderla में हैं 61 राइड्स और गर्म पानी के झरने, 2005 से अबतक यहां लगभग 75 लाख लोग आ चुके हैं

दैनिक भास्कर

Mar 11, 2020, 02:43 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क. कई बच्चों के एग्जाम हो चुके हैं, कुछ के होने को हैं। इस बार एग्जाम के बाद क्यों न देश के एम्यूजमेंट पार्क का लुत्फ उठाया जाए। हमारे देश के विभिन्न शहरों में ऐसे कई एम्यूजमेंट पार्क हैं। इन्हीं में से एक है बेंगलुरु का वंडरला। बेंगलुरु में स्थित वंडरला भारत के सबसे बड़े और बेहतरीन एम्यूजमेंट पार्कों में से एक है। राइड्स की शानदार वैरायटी के साथ खाना भी शानदार है। बैंगलुरु के बॉर्डर पर बने इस पार्क में भीड़ ज्यादा रहती है, लेकिन इसका अनुभव शानदार है। वीकेंड पर यहां आने वाले विजिटर्स की संख्या काफी बढ़ जाती है। सबसे पहले यह कोच्चि में शुरू हुआ था। इसके बाद बेंग्लुरु और फिर 2016 में हैदराबाद में भी यह एम्यूजमेंट पार्क ओपन हुआ।

बेंगलुरु का ये अम्यूजमेंट पार्क बहुत ही खूबसूरत, साफ-सुथरा और हरा-भरा है। यहां आसपास के नजारे भी इतने ही खूबसूरत हैं। यहां 61 राइड्स का मजा लिया जा सकता है। इनमें से 12 से ज्यादा पानी के राइड हैं और 9 से अधिक छोटे बच्चों के लिए। पानी के शौकीनों के लिए यहां रेन डांस की भी व्यवस्था है। यहां लेजर लाइट्स के साथ गर्म पानी के झरनों में नहाने का मजा लिया जा सकता है। रुकने के लिए पार्क में ही रिसॉर्ट की भी व्यवस्था है। वंडरला पार्क की खासियत यह है कि यहां एक बार पेमेंट करने पर दिनभर सभी 61 राइड्स का लुत्फ लिया जा सकता है। इनमें लैंड, वाटर और किड्स राइड्स सभी शामिल हैं।

2005 में हुआ था इसका निर्माण। 7.5 मिलियन से अधिक पर्यटक कर चुके हैं पार्क की विजिट।

84 एकड़ के दायरे में फैला हुआ है यह पार्क
ये हैं चार्जेस

  • इसका टिकट सोमवार से शुक्रवार तक 923 रुपए प्रति व्यक्ति है। जबकि वीकेंड पर 1183 रुपए किराया लगता है।
  • वहीं 85 सेमी से अधिक हाइट वाले बच्चों के 740 रुपए प्रतिदिन और वीकेंड पर यह चार्ज 945 रुपए प्रतिदिन होता है।
  • रिसॉर्ट टैरिफ मनोरंजन पार्क में प्रवेश पर छूट के साथ दिया जाता है। समय-समय पर विभिन्न आकर्षक पैकेज और सौदों की पेशकश भी की जाती है।

कैसे पहुंचें:वंडरला मनोरंजन पार्क, बेंगलुरु शहर से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर और मैसूर से 119 किलोमीटर की दूरी पर बेंगलुरु-मैसूर राजमार्ग पर स्थित है। बस द्वारा आप वंडरला आसानी से पहुंच सकते हैं।
कहां रुकें:बेंगलुरु में आपको 3 हजार से 15 हजार रुपए के बीच अच्छे लग्जरी रूम मिल जाएंगे। आप ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।

Related posts

Cyclone Asani: दिखने लगा ‘चक्रवात असानी’ का असर, समुद्र में उठ रहीं ऊंची लहरें, कई जगह तेज़ हवाओं के साथ बारिश

News Blast

NYT की रिपोर्ट के बाद लोग कह रहे- ‘WHO ठीक से काम नहीं कर रहा, हालात गंभीर हैं और चेतावनी नहीं दी जा रही’

News Blast

केरल के जोसेफ को 3 बार संक्रमण हुआ, पहली बार विदेश में और दो बार केरल में रिपोर्ट पॉजिटिव आई; हर बार पहला लक्षण सांस लेने में तकलीफ

News Blast

टिप्पणी दें