May 17, 2024 : 1:18 PM
Breaking News
बिज़नेस

मार्च तिमाही में एचपीसीएल का लाभ 99 प्रतिशत गिरकर 27 करोड़ रुपए रहा, एक साल पहले यह 2,970 करोड़ था

  • कंपनी ने कहा कि इन्वेंटरी नुकसान और रुपए की कीमतों में उतार-चढ़ाव से लाभ पर असर हुआ
  • सालाना आधार पर भी कंपनी का लाभ गिरकर 2,637 करोड़ रहा, एक साल पहले 6,029 करोड़ था

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 08:41 PM IST

मुंबई. सरकारी पेट्रोलियम कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को मार्च तिमाही में महज 27 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 2,970 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। लाभ में यह भारी गिरावट इन्वेंटरी में नुकसान और डॉलर की तुलना में रुपए की कीमत में उतार-चढ़ाव से रहा है।

तिमाही में आय में भी रही गिरावट

कंपनी ने मंगलवार को अपना वित्तीय परिणाम जारी किया। कंपनी ने कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में बिक्री से उसकी आय 71,268 करोड़ रुपए रही है। एक साल पहले यह 72,840 करोड़ रुपए थी। बिक्री में कमी इसलिए रही क्योंकि क्रूड की कीमतों में तिमाही के दौरान तेज गिरावट रही। कंपनी ने कहा कि जनवरी-मार्च के दौरान घरेलू बिक्री का वोल्युम 9.25 एमएमटी रहा है। एक साल पहले इसी अवधि में यह 10.03 एमएमटी था।

साल भर में 1,194 नए रिटेल आउटलेट खोला

कंपनी ने कहा की वित्त वर्ष 2019-20 में उसने 1,194 नए रिटेल आउटलेट और 245 नए एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप को शुरू किया। इस तरह से इसका कुल रिटेल आउटलेट 16,476 हो गया है। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स की संख्या 6,110 हो गई। सीएनजी बिक्री के आउटलेट की संख्या 476 रही। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में कुल शुद्ध लाभ 2,637 करोड़ रुपए रहा है। जबकि एक साल पहले यह 6,029 करोड़ रुपए था।

ग्रॉस बिक्री में भी गिरावट रही

साल भर के दौरान कंपनी की ग्रॉस बिक्री 2 लाख 86 हजार 250 करोड़ रुपए की रही। एक साल पहले 2 लाख 95 हजार 713 करोड़ रुपए की बिक्री हुई थी। कंपनी ने इस दौरान 9.75 रुपए के डिविडेंड की घोषणा की है।कंपनी ने भूटान में रिटेल आउटलेट स्थापित करने और मोटर ईंधन की सप्लाई के लिए स्टेट ट्रेड कॉर्पोरेशन ऑफ भूटान के साथ टाईअप किया है। पहला रिटेल आउटलेट यहां पर इसी साल शुरू किया गया था। कंपनी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के 8 करोड़ घरों में एलपीजी कनेक्शन दिया।

Related posts

Jio अपने ग्राहकों को 1 साल के लिए मुफ्त में दे रहा Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन

News Blast

निवेश की सलाह देनेवाली तीन कंपनियों और उनके मालिकों पर प्रतिबंध लगा, आलोक इंडस्ट्रीज पर 12 लाख रुपए की पेनाल्टी

News Blast

मुकेश अंबानी की रिलायंस के रिटेल कारोबार में दुनियाभर के निवेशकों की दिलचस्पी; निवेश की दौड़ में फेसबुक, केकेआर और सिल्वर लेक शामिल

News Blast

टिप्पणी दें